Last Updated:April 21, 2025, 08:22 IST
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर मर्डर केस में 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल हैं. 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के मामले में साहिल और जिकरा मुख्य आरोपी हैं.

दिल्ली पुलिस ने सीलमपुर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है.
हाइलाइट्स
दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया.मुख्य आरोपी जिकरा और साहिल हैं.कुणाल की हत्या में 2 महिलाएं और 2 नाबालिग शामिल.नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने बीते 17 अप्रैल को सीलमपुर में सनसनीखेज मर्डर केस को सुलझा लिया है. दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले में इस मर्डर केस में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं और 2 नाबालिग भी शामिल थे. सीलमपुर के जे-ब्लॉक झुग्गी में एक कुणाल नाम के एक लड़के को चाकू से गोद कर बड़ी बेरहमी से मार दिया गया था. इस हत्या के काफी बवाल मचा था. दिल्ली पुलिस ने अब इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंची. लेकिन पीड़ित को उसके परिवार के सदस्यों के द्वारा जेपीसी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़ित की पहचान 17 वर्षीय कुणाल, पुत्र राजवीर, निवासी न्यू सीलमपुर के रूप में हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में सीलमपुर पुलिस स्टेशन में धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली पुलिस की जांच शुरू की तो हैरान करने वाली जानकारी हासिल हुई. घटना की गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशंस विंग को भी जांच में शामिल किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा
दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान विभिन्न स्रोतों से साक्ष्य जुटाए औऱ सबूतों के आधार पर घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों की पहचान की गई. 18 अप्रैल 2025 की शाम को 19 वर्षीय जिकरा, पुत्री समीर, निवासी न्यू सीलमपुर को गिरफ्तार किया गया. उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस की टीमों ने दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में छापेमारी की. सुरागों के विस्तृत विश्लेषण, तकनीकी निगरानी और मैनुअल इनपुट के आधार पर 20 अप्रैल 2025 को 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने 18 साल के साहिल को न्यू सीलमपुर से गिरफ्तार किया. इसके बाद 35 साल के सोहैब, 32 साल के नफीस को मेरठ यूपी से गिरफ्तार किया गया. 19 साल के अनीश को भी लखीपुरा, मेरठ, यूपी से गिरफ्तार किया गया. 42 साल की जाहिदा को सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया, 29 साल के विकास को न्यू सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया. इसके साथ दो नाबालिग 15 और 17 साल को भी झुग्गी से गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आरोपियों में जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों के खिलाफ सबूत जुटाए गए, जिन्होंने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी. इसके अलावा, सूची में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका मुख्य आरोपियों को भागने और छिपने में मदद करने से संबंधित पाई गई. उनकी संलिप्तता भी स्थापित की गई है. जांच के दौरान फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए, जिससे इस जघन्य अपराध में आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई. यह सामने आया है कि साहिल की कुणाल के साथ पुरानी दुश्मनी थी और 17 अप्रैल 2025 को समूह ने कुणाल को पकड़कर उस पर कई बार चाकू से वार किया. अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. मामले की आगे की जांच जारी है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 21:48 IST