सिद्धारमैया की जाकर रहेगी कुर्सी? DK गुट का विधायक बोला- हमारे साथ 100 MLA

5 hours ago

Last Updated:July 01, 2025, 12:02 IST

Karnataka News: कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच संघर्ष बढ़ गया है. रणदीप सुरजेवाला विधायकों से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

सिद्धारमैया की जाकर रहेगी कुर्सी? DK गुट का विधायक बोला- हमारे साथ 100 MLA

कर्नाटक में सीएम पोस्ट को लेकर कांग्रेस में कलह जारी है.

हाइलाइट्स

कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद के लिए संघर्ष बढ़ा.रणदीप सुरजेवाला विधायकों से मिलकर समाधान की कोशिश कर रहे हैं.डीके शिवकुमार के समर्थन में 100 विधायक होने का दावा.

Karnataka Congress Crisis LIVE: कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर कुर्सी की रस्साकशी शुरू हो गई है. सीएम बदलने की मांग जोड़ पकड़ती जा रही है. कुर्सी के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार आमने-सामने आ चुके हैं. कर्नाटक कांग्रेस में कलह इस कदर बढ़ चुकी है कि आलाकमान को दखल देना पड़ रहा है. कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी की लड़ाई सबके सामने आ गई है. यह वजह है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस के कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक में डेरा डालकर बैठे हैं. वह लगातार बैठकें कर रहे हैं और मामले को सुलझाने की कोशिशों में लगे हैं. रणनदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के सत्तारूढ़ दल के विधायकों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रखा. बताया गया कि रणदीप सुरजेवाला तीन दिनों तक विधायकों के साथ एक-एक कर बैठक करेंगे. इसके पहले चरण के तहत सुरजेवाला आज बेंगलुरु शहर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु दक्षिण, चामराजनगर, मैसूरु जिलों के अलावा दक्षिण कन्नड़ और कोलार के करीब 20 विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर कर्नाटक में बाजी किसके हाथ लगेगी? चलिए जानते हैं कर्नाटक के सियासी नाटक की हर हलचल

Karnataka Congress Crisis over CM Post LIVE Updates:

दरअसल, कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की मांग से सियासी हलचल बढ़ गई है. मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसके संकेत दिए थे. रणदीप सुरजेवाला मोर्चा संभाल चुके हैं. इस बार डीके शिवकुमार भी आर-पार के मूड में दिख रहे हैं. इस बीच एक शिवकुमार गुट के नेता और विधायक इकबाल हुसैन ने दावा कर खलबली मचा दी है. इकबाल हुसैन ने कहा कि करीब 100 विधायक डीके शिवकुमार के साथ हैं और ये सभी डीके को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने यहां तक चेतावनी दी है कि अगर अभी डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो फिर 2028 में कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी. इसलिए डीके शिवकुमार गुट के विधायक खुले तौर पर आलाकमान से सीएम बदलने की मांग करने लगे हैं.

सुरजेवाला कर रहे ताबड़तोड़ बैठक

अभी रणदीप सुरजेवाला विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने सोमवार को चिकबल्लापुर और कोलार जिलों के विधायकों के साथ बैठक की. कगवाड़ से विधायक राजू कागे के भी पार्टी महासचिव से मिलने की उम्मीद है. कागे ने सरकार के कामकाज और मंत्रियों से संपर्क न होने को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. कागे ने विकास कार्यों और कोष जारी करने में देरी का हवाला देते हुए इस्तीफा देने का संकेत दिया था और आरोप लगाया था कि प्रशासन पूरी तरह से चरमरा गया है.’ ये बैठकें कांग्रेस पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर ‘‘असंतोष’’ और अटकलों के संकेतों के बीच हुई हैं.

सुरजेवाला ने क्या कहा?

बैठकों को एआईसीसी और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी दोनों की ओर से किया गया संगठनात्मक अभ्यास करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा था कि नेतृत्व परिवर्तन के बारे में मीडिया में प्रसारित की जा रही कोई भी खबर केवल ‘‘कोरी कल्पना’’ है. उनके अनुसार, बैठकें विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की पांच गारंटी योजनाओं की स्थिति को समझने के लिए की जा रही हैं क्योंकि सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे कर लिए हैं और इसका उद्देश्य विधायकों के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस संगठन की स्थिति का आकलन करना है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

homenation

सिद्धारमैया की जाकर रहेगी कुर्सी? DK गुट का विधायक बोला- हमारे साथ 100 MLA

Read Full Article at Source