Last Updated:May 28, 2025, 12:00 IST
Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए सब्सिडी बढ़ाने और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख तक करने के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है.

मोदी कैबिनेट की बैठक हो रही है.
हाइलाइट्स
किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख होगी.किसानों के लिए सब्सिडी बढ़ाई जाएगी.3600 करोड़ की बदवेल-नेल्लोर राजमार्ग परियोजना मंजूर.Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट बैठक हो रही है. कैबिनेट बैठक में कई मसलों पर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि किसानों के लिए कई अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट किसानों के लिए सब्सिडी बढ़ाने का फैसला कर सकती है. इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड की योजना की सीमा को 5 लाख तक किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपए हैं. फिलहाल, प्रस्तावों पर चर्चा जारी है.
सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित ब्याज अनुदान योजना (Modified Interest Subvention Scheme) को आगे बढ़ा सकती है. इसके जरिए सरकार किसानों को ब्याज सब्सिडी देती है. साथ ही केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने के भी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. मौजूदा समय में इसकी सीमा तीन लाख है. इससे छोटे और सीमांत किसानों को अधिक वित्तीय सहायता मिल सकेगी और वे अपने कृषि कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित कर सकेंगे.
और किस पर लगेगी मुहर
इसके अलावा, 3600 करोड़ की लागत वाली बदवेल-नेल्लोर राजमार्ग परियोजना को भी कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज आंध्र प्रदेश में बदवेल से नेल्लोर तक बनने वाली राजमार्ग परियोजना पर भी निर्णय लिया जा सकता है. यह परियोजना लगभग ₹3,600 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है.
कुछ देर में साफ होगी तस्वीर
अगर ये प्रस्ताव पारित होते हैं तो इसका लाभ सीधे तौर पर किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा. सरकार का यह कदम कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भरोसा और संतुलन कायम रखने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. बहरहाल, कैबिनेट के फैसलों का इंतजार है. कुछ देर में साफ हो जाएगा कि केंद्रीय कैबिनेट में क्या-क्या फैसले होते हैं?
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi