सच-अहिंसा के साथ हटाएंगे मोदी-RSS सरकार: वोट चोरी रैली में राहुल की हुंकार

8 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 19:00 IST

Rahul Gandhi Vote Chori Rally: रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सच और अहिंसा के साथ मोदी-RSS सरकार को सत्ता से हटाएगी. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया और CEC कानून बदलने की चेतावनी दी.

 वोट चोरी रैली में राहुल की हुंकारवोट चोर गद्दी छोड़ो रैली में राहुल गांधी ने मोदी–RSS सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. (फोटो X/INC India)

Rahul Gandhi Vote Chori Rally News: दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की. इस दौरान कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने इस मंच से बीजेपी और RSS पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर नरेंद्र मोदी-RSS सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

रैली इसलिए भी अहम रही क्योंकि राहुल गांधी ने न सिर्फ सरकार, बल्कि चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा किया. चुनावी अनियमितताओं, ‘वोट चोरी’ और SIR को लेकर उन्होंने जो आरोप लगाए, उन्होंने देश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.

चोरी BJP के DNA में है।

पैसे चोरी – ज़मीन चोरी – संस्था चोरी – अधिकार चोरी – रोज़गार चोरी – जनादेश चोरी – सरकार चोरी – चुनाव चोरी – वोट चोरी

क्या है ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली का मकसद

कांग्रेस की यह रैली उन आरोपों के बाद हुई है, जिसमें पार्टी ने बीजेपी पर चुनावों के दौरान व्यवस्थित वोट चोरी और डुप्लीकेट एंट्री का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सत्ता की नहीं, बल्कि सच बनाम झूठ की है और कांग्रेस इस लड़ाई को अंत तक ले जाएगी.

कैसे चुनाव आयोग पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने मंच से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ₹10,000 के ट्रांसफर जैसे मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो लोकतंत्र पर सवाल खड़े करता है.

क्यों CEC कानून बना विवाद का मुद्दा

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘CEC और अन्य चुनाव आयुक्त विधेयक, 2023’ के जरिए चुनाव आयोग को कानूनी सुरक्षा दे दी है. उनके मुताबिक इस कानून के तहत चुनाव आयुक्तों पर कार्रवाई मुश्किल हो गई है. राहुल ने साफ कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो इस कानून को बदलेगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी.

राहुल गांधी ने मंच से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला बोला. (फोटो INC)

अमित शाह पर संसद और रैली से हमला

राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई बहस का जिक्र करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के हाथ संसद में कांप रहे थे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सिर्फ सत्ता में रहते हुए ही साहसी होती है. राहुल ने अमित शाह को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस की खुली चुनौती देने की बात भी दोहराई.

RSS बनाम कांग्रेस की विचारधारा

रैली में राहुल गांधी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि RSS की विचारधारा सत्ता को सच से ऊपर रखती है. इसके उलट, उन्होंने कहा कि भारत हिंदू धर्म और दुनिया के सभी धर्मों की मूल भावना सत्य है न कि सत्ता. राहुल ने मंच से यह गारंटी दी कि सच के साथ खड़े होकर मोदी और अमित शाह की सरकार को हटाया जाएगा.

एक नजर में राहुल गांधी के बड़े बयान

मोदी-RSS सरकार को सच और अहिंसा से हटाने का दावा. चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ काम करने का आरोप. CEC कानून बदलने और कार्रवाई की चेतावनी. अमित शाह को सार्वजनिक बहस की चुनौती. RSS और कांग्रेस की विचारधाराओं का सीधा टकराव.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 14, 2025, 19:00 IST

homenation

सच-अहिंसा के साथ हटाएंगे मोदी-RSS सरकार: वोट चोरी रैली में राहुल की हुंकार

Read Full Article at Source