श्रेयस ने दिया करारा जवाब, कॉन्ट्रैक्ट छिनते ही खेली तूफानी पारी, देखें VIDEO

1 month ago

श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 5 रन से शतक चूक गए. (AP)

श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 5 रन से शतक चूक गए. (AP)

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. इसकी वजह अय्यर की 'अनुशासनहीनता ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 14:37 ISTEditor picture

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छिनने के कुछ दिन के भीतर ही तूफानी पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मुंबई के इस बैटर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल (Ranji Trophy Final) में बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी है. श्रेयस अय्यर की इस पारी पर आईपीएल की उनकी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) में जश्न का माहौल है.

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी आधिकारिक वजह नहीं बताई थी, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि ऐसा अय्यर की ‘अनुशासनहीनता’ के चलते किया गया. श्रेयस अय्यर ने अब अपने बल्ले से सबको जवाब दे दिया है.

श्रेयस अय्यर इन दिनों मुंबई बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) में खेल रहे हैं. पहली पारी में अय्यर का बल्ला नहीं चला और वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरी पारी में अय्यर ने जोरदार बैटिंग की. उन्होंने फर्स्टक्लास मैच में 85.58 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए. हालांकि, अय्यर थोड़े बदकिस्मत रहे कि वे सिर्फ 5 रन से शतक चूक गए. सचिन तेंदुलकर भी श्रेयस की इस पारी का गवाह बने. उन्होंने ताली बजाकर मुंबई के बैटर की हौसलाअफजाई की.

Big game player, our Shreyas! pic.twitter.com/ajYWSUFARH

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 12, 2024

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कैंप में श्रेयस अय्यर की इस पारी से जश्न का माहौल है. केकेआर ने ट्वीट कर इसका इजहार भी किया है. केकेआर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बड़े मैच का खिलाड़ी, हमारा श्रेयस.’

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने 95 रन बनाने के लिए महज 111 गेंद का सामना किया. श्रेयस ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए. इसी मैच में मुंबई के युवा बैटर मुशीर खान ने शतक लगाया तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 73 रन की पारी खेली.

.

Tags: IPL 2024, Ranji Trophy, Shreyas iyer

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 14:37 IST

Read Full Article at Source