शरजील इमाम और उमर खालिद के लिए आज बड़ा दिन, योगी के मंत्री से भिड़े राहुल

2 days ago

Live now

Last Updated:September 12, 2025, 07:56 IST

Today LIVE: राहुल गांधी और यूपी के मंत्री के बीच नोकझोंक का वीडियो सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया है. रायबरेली में बैठक के दौरान यह वाकया हुआ. वहीं, दिल्‍ली दंगा मामले में आज यानी 12 सितंबर 202...और पढ़ें

शरजील इमाम और उमर खालिद के लिए आज बड़ा दिन, योगी के मंत्री से भिड़े राहुल

उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Today LIVE: दिल्‍ली दंगा मामले के लिए आज बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हिंसा मामले के कुछ आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. अदालत उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी, जो दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश मामले में दायर की गई है. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजनिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. ये याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट के 2 सितंबर के फैसले के खिलाफ दायर की गई हैं, जिसमें उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं. याचिकाकर्ताओं पर गैरकानूनी गतिविधियां(निवारण) अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत आरोप हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 के अंतिम सप्ताह में हुए साम्प्रदायिक दंगों की बड़ी साजिश रची थी. ये सभी तकरीबन 5 साल से जेल में हैं.

उधर, पंजाब के कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब 126 युवाओं को ट्रैवल एजेंटों ने बिना किसी ट्रेनिंग के विदेश भेजा, जहां वे रूस की सेना में फंस गए हैं. इनमें से कई युवाओं की मौत हो चुकी है, लेकिन उनके शव उनके परिवारों तक नहीं पहुंचे. परगट सिंह ने इस मामले में केंद्र और पंजाब सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. परगट सिंह ने बताया कि गुरदासपुर के गुरप्रीत सिंह, संदीप हंस और मोहन लाल शर्मा जैसे ट्रैवल एजेंट दिल्ली और पंजाब में सक्रिय हैं, जो युवाओं को मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों का लालच देकर रूस भेज रहे हैं.

भाजपा नेता नेपाल में सुरक्षित

नेपाल में हाल ही में भड़की हिंसा और अस्थिर राजनीतिक स्थिति के कारण राजस्थान के पर्यटक वहां फंस गए हैं. उदयपुर के भाजपा नेता अनिल सिंघल अपने परिवार सहित वहां फंस गए हैं. हिंसा और आगजनी के कारण उनकी वापसी की उड़ान रद्द हो गई और वे काठमांडू के एक होटल में सुरक्षित हैं. अनिल सिंघल ने अपने भाई से फोन पर बातचीत में पुष्टि की कि वे सुरक्षित हैं और घबराने की जरूरत नहीं है. उनके साथ अन्य पर्यटक जो नेपाल घूमने के लिए आए थे, वे भी वहां फंसे हुए हैं. हालांकि, सभी भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं और हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

उड़ान रद्द होने से फंसे

भाजपा नेता अनिल सिंघल के भाई सुनील सिंघल ने बताया कि उनके भाई अपने परिवार के साथ कुछ दिनों पहले उदयपुर से नेपाल के लिए रवाना हुए थे. वे पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए काठमांडू गए और फिर पोखरा पहुंचे, लेकिन नेपाल में भड़की हिंसा और अशांति के कारण वे काठमांडू में ही एक होटल में रुके हुए हैं. हिंसा शुरू होने के कारण उनकी वापसी की उड़ान रद्द हो गई, और वे वहीं फंस गए. सुनील ने बताया कि उनके भाई अनिल ने से फोन पर बात की थी और कहा कि वे सुरक्षित और खुश हैं, हालांकि आस-पास के कुछ होटलों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 12, 2025, 07:56 IST

homenation

शरजील इमाम और उमर खालिद के लिए आज बड़ा दिन, योगी के मंत्री से भिड़े राहुल

Read Full Article at Source