वैष्णो देवी यात्रा होगी और दिव्य, भवन में गर्भगृह के पास बना साधना कक्ष

4 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 02:55 IST

Mata Vaishno Devi News: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने त्रिकूट पर्वत पर भवन में नया साधना कक्ष शुरू किया, जिससे भक्त अब गर्भगृह के पास ध्यान और शांति का अनुभव कर सकेंगे. इस कक्ष के खुलने से तीर्थयात्रा का पूरा अनुभव बदल जाएगा. जो लोग दर्शन के बाद कुछ पल शांति से बैठना चाहते थे, उनके लिए यह सबसे अच्छी जगह होगी.

वैष्णो देवी यात्रा होगी और दिव्य, भवन में गर्भगृह के पास बना साधना कक्षमाता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक विशेष सेवा शुरू की गई है. (फाइल फोटो)

जम्मू/कटरा. श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने भवन में एक नया ‘साधना कक्ष’ (Meditation Room) शुरू किया है. यह कक्ष जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूट पर्वत पर स्थित है. शनिवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. इस नई सुविधा का मकसद भक्तों को भीड़भाड़ के बीच शांति और ध्यान का अनुभव देना है. अब भक्त माता के दरबार में दर्शन के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति भी पा सकेंगे.

वैदिक मंत्रों के साथ शुरुआत अधिकारियों ने बताया कि साधना कक्ष को शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. उद्घाटन के दौरान वहां वैदिक मंत्रोच्चार किया गया. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. बोर्ड का मानना है कि यह पहल आध्यात्मिक वातावरण को और समृद्ध करेगी. यहां आने वाले आगंतुकों और भक्तों के लिए यह एक गहन अनुभव होगा. वे यहां बैठकर ईश्वर के साथ अपना जुड़ाव महसूस कर सकेंगे.

गर्भगृह के पास खास सुविधा
एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सचिन कुमार वैश्य ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह साधना कक्ष माता वैष्णो देवी के गर्भगृह के बिल्कुल करीब बनाया गया है. यह श्राइन बोर्ड के उस बड़े प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत भवन में आध्यात्मिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. बोर्ड लगातार यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने पर काम कर रहा है.

लाखों भक्तों को मिलेगा फायदा
सीईओ ने कहा कि हर महीने लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. वे बहुत गहरी आस्था और श्रद्धा लेकर यात्रा करते हैं. ऐसे में साधना के लिए एक शांत जगह की व्यवस्था करना जरूरी था. इस कक्ष के खुलने से तीर्थयात्रा का पूरा अनुभव बदल जाएगा. जो लोग दर्शन के बाद कुछ पल शांति से बैठना चाहते थे, उनके लिए यह सबसे अच्छी जगह होगी.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Katra,Reasi,Jammu and Kashmir

First Published :

December 14, 2025, 02:50 IST

homenation

वैष्णो देवी यात्रा होगी और दिव्य, भवन में गर्भगृह के पास बना साधना कक्ष

Read Full Article at Source