Last Updated:July 20, 2025, 12:49 IST
Raja Raghuwanshi Part 2: वैशाली पुलिस जब एक गुमशुदा व्यक्ति और एक लावारिश लाश की छानबीन कर रही थी तो पुलिस को यह पता ही नहीं था कि वह देश के चर्चित वारदात में से एक राजा रघुवंशी पार्ट-2 का खुलासा करने जार रही ह...और पढ़ें

राजू पासवान की हत्या राजा रघुवंशी की तरह की गई.
हाइलाइट्स
वैशाली के सहदेई में गुमशुदा व्यक्ति की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने प्रेमी राकेश के साथ रची. आरोपी पत्नी ने शव को गंगा में फेंकने के लिए सफेद गाड़ी का इस्तेमाल किया, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा. महनार पुलिस ने आरोपी महिला और सहयोगी को गिरफ्तार किया, एक फरार, हत्याकांड का पर्दाफाश.हाजीपुर. वैशाली के सहदेई थाने में दर्ज एक गुमशुदगी की साधारण शिकायत और बिदुपुर में मिली एक लावारिस लाश की जो कहानी सामने आई है वह हैरान करने वाली है. पुलिस की छानबीन में इस सनसनीखेज हत्याकांड की परतें खुलीं तो एक ऐसा मोड़ आ गया जिसे बिहार के अपराध इतिहास में “राजा रघुवंशी पार्ट-2” का नाम दिया गया. प्यार की आड़ में धोखे और साजिश का ऐसा जाल बिछा कि तारा देवी ने अपने ही पति राजू पासवान को मौत के घाट उतार दिया. पड़ोसी प्रेमी राकेश और एक रिश्तेदार के साथ मिलकर रची इस साजिश ने खून, सफेद गाड़ी और गंगा के किनारे की साजिश को उजागर किया. आखिर कैसे एक गुमशुदगी का मामला बिहार के सबसे चर्चित हत्याकांड में बदल गया? वैशाली के राजू पासवान के साथ उसकी पत्नी तारा ने जो कुछ किया उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
दरअसल, 16 जुलाई को सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी गीता देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया कि उसका देवर राजू पासवान 13 जुलाई से लापता है. इसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तब यह मामला गुमशुदगी का लग रहा था. इसी बीच 14 जुलाई को बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसे लावारिस समझ कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और 17 जुलाई को बिदुपुर थाने की पुलिस ने एक यूडी केस दर्ज कर लिया. इधर, राजू की तलाश में पुलिस ने जब राजू की पत्नी तारा के बारे में छानबीन शुरू की तब पुलिस के सामने जो बात आई वह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. फिर क्या था पुलिस ने तारा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की तब एक एक सारी कड़ियां खुल गईं.
जिस कपड़े पर खून के छींटे पड़े थे उसे भी साफ किया
तारा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के पंचायत निवासी राकेश के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसलिए राकेश और उसके एक रिश्तेदार मुन्ना कुमार के साथ मिलकर तारा ने घर मे ही अपने पति राजू पासवान की हत्या कर दी. हत्या के बाद तारा ने घर मे बिखरे खून को साफ किया जिस कपड़े पर खून के छींटे पड़े थे उसे भी साफ किया और फिर राकेश ने एक सफेद गाड़ी का इतंजाम किया. इसमें बैठकर खुद तारा शव को ठिकाने के लिए चली गई. तारा ने बताया कि गाड़ी से शव ले जाकर बिदुपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में फेंक दिया.
प्यार धोखा और साजिश के इस खेल का खुलासा हुआ
महनार के एसडीपीओ प्रवीण कुमार के अनुसार, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा गया कि तारा गाड़ी मे बैठ रही है. तारा के खुलासे कब बाद जब सहदेई थाना की पुलिस ने बिदुपुर थाना की पुलिस से सम्पर्क किया तब पता चला कि जो अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था, वह राजू पासवान का ही था. लिहाजा प्यार धोखा और साजिश के इस खेल का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए जहां आरोपी महिला तारा और उसके एक सहयोगी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं राकेश फरार है. इस तरह पुलिस ने एक साथ अज्ञात शव और गुमशुदगी के मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड: हनीमून पर पत्नी की साजिश ने छीनी जान
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई 2025 को मेघालय में उनके हनीमून के दौरान हुई. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और कथित प्रेमी राज कुशवाह ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश रची. 11 मई को शादी के बाद सोनम ने राजा को मेघालय ले गई, जहां तीन साथियों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने वेई सॉडॉन्ग फॉल्स के पास राजा पर कुल्हाड़ी से हमला किया और शव को खाई में फेंक दिया गया. सोनम ने हत्या के बाद राजा के फोन से ‘सात जन्मों का साथ’ पोस्ट किया। सीसीटीवी, खून से सने कपड़े और गाइड की गवाही से पुलिस ने साजिश का खुलासा किया. सोनम को गाज़ीपुर से और अन्य को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. यह मामला प्रेम, धोखे और साजिश की खौफनाक कहानी है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें