Last Updated:July 13, 2025, 08:39 IST
UPSC Exam Eligibility: नेपाल और भूटान के नागरिक भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करके भारत में सरकारी अफसर बन सकते हैं. बस उन्हें कुछ तय शर्तें माननी होंगी.

UPSC Exam Eligibility: यूपीएससी परीक्षा देने से पहले पात्रता के नियम समझना जरूरी है
हाइलाइट्स
नेपाल और भूटान के निवासी यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं.विदेशी नागरिक आईएएस और आईपीएस के पात्र नहीं हैं.परीक्षा से पहले भारत सरकार से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है.नई दिल्ली (UPSC Exam Eligibility). यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसमें सफल होने वाले युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सिविल सेवाओं में सरकारी नौकरी मिलती है. आमतौर पर सिर्फ भारतीय नागरिक ही यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन कुछ शर्तों के तहत नेपाल, भूटान और भारतीय मूल के कुछ अन्य देशों के नागरिक भी यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं.
विदेशों में बसे उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जैसे पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है. नेपाल और भूटान के नागरिक कुछ केंद्रीय सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें भारत सरकार से पात्रता प्रमाण पत्र हासिल करना होगा. श्रीलंका के नागरिकों के लिए नियम सख्त हैं और केवल भारतीय मूल के वही लोग इसके पात्र हो सकते हैं, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हों. upsc.gov.in पर यूपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इन नियमों की जानकारी दी गई है.
UPSC Exam Eligibility Criteria: किन देशों के लोग यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं?
यूपीएससी परीक्षा कठिन चयन प्रक्रिया के लिए जानी जाती है. 3 चरणों वाली इस परीक्षा में प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में पास होना अनिवार्य है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने के लिए भारत की नागरिकता होना जरूरी शर्त है. हालांकि, कुछ खास शर्तों के तहत नेपाल, भूटान और कुछ अन्य देशों के नागरिकों को सीमित सेवाओं के लिए इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए समझिए नियम:
यूपीएससी परीक्षा के लिए सामान्य पात्रता मानदंड (राष्ट्रीयता)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए निम्नलिखित युवा ही आवेदन कर सकते हैं:
नेपाल और भूटान के नागरिक यूपीएससी परीक्षा कैसे दे सकते हैं?
नेपाल और भूटान के नागरिकों को विदेशी माना जाता है. फिर भी उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने की अनुमति है. लेकिन वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए पात्र नहीं हैं. वे अन्य केंद्रीय सिविल सेवाओं (ग्रुप A और कुछ ग्रुप B) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भी उनके पास भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. श्रीलंका के नागरिक इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.
यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसमें पास होकर मेंस परीक्षा देने के लिए डिग्री का प्रमाण देना जरूरी है.
आयु सीमा (UPSC Exam Age Limit): 1 अगस्त, 2025 को उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए (सामान्य वर्ग के लिए). आरक्षित वर्गों (OBC, SC/ST) और कुछ विशेष मामलों में आयु सीमा में छूट दी जाती है.
प्रयासों की संख्या (UPSC Exam Attempts Limit): सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 6 प्रयास, OBC के लिए 9 प्रयास और SC/ST के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं (आयु सीमा तक) है. अगर विदेशी नागरिक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तो ये नियम उन पर भी लागू किए जाएंगे.
काम की बात
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें