Last Updated:September 19, 2025, 14:55 IST
CM Sukhi London Tour: राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आपदा के समय लंदन दौरे पर सवाल उठाए, बेटी कामुन के एडमिशन के लिए गए, सुधीर शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर आलोचना की.

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता और सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अचानक विदेश दौरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस समय पूरा प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है. राणा ने कहा कि लोग अपनों को खोने के गम और तबाही से जूझ रहे हैं. उसी समय प्रदेश के मुखिया जनता को उसके हाल पर छोड़कर चुपचाप दिल्ली से लंदन उड़ान भर लेते हैं.
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के लंदन रवाना होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम अपने आप में रहस्यमयी है. न तो कोई आधिकारिक सरकारी टूर घोषित हुआ, न ही राहत कार्यों की जिम्मेदारी स्पष्ट हुई. ऐसे में मुख्यमंत्री का अचानक विदेश निकल जाना, आपदा की घड़ी में प्रदेश को पीठ दिखाना और जनता को बेसहारा छोड़ देना, उनकी संवेदनहीनता को उजागर करता है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर मुख्यमंत्री सुक्खू को यह चुपचाप विदेश जाने की सलाह कहीं राहुल गांधी ने तो नहीं दी? क्योंकि कांग्रेस नेता खुद भी चाहे संसद सत्र चल रहा हो या देश में किसी अहम मुद्दे पर बहस हो, तब विदेश निकल जाते हैं. राजेंद्र राणा ने चुटकी लेते हुए पूछा कि सुक्खू ने क्या वही राहुल गांधी वाला फॉर्मूला अपनाया है? उधर, धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर सीएम को घेरा और लिखा, ”No caretaking CM during Disaster act in place. ज़िम्मा किन्नुं देवां मेरे सौ पुआड़े ने, दो खड़ावां मेरियां जिना ने बाग उजाड़े ने.”
लंदन क्यों गए सीएम
दरअसल, सीएम सुक्खू की बेटी कामुन का चयन लंदन स्कूल ऑफ कॉमर्स में हुआ और बेटी को एडमिशन दिलाने के लिए सीएम अपनी पत्नी के साथ लंदन दौरे पर गए हैं. 27 सितंबर को सीएम सुक्खू शिमला लौटने वाले हैं.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Himachal Pradesh
First Published :
September 19, 2025, 14:55 IST