लोहे की छड़ों से पीटकर बीजेपी वर्कर की हत्या, विपक्षी दल और TMC में जुबानी जंग

4 weeks ago

Last Updated:September 20, 2025, 02:12 IST

लोहे की छड़ों से पीटकर बीजेपी वर्कर की हत्या, विपक्षी दल और TMC में जुबानी जंगटीएमसी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. (फाइल फोटो)

कृष्णानगर. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर तीखी राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हमलावरों का हाथ है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को “त्रासदी को लेकर निराधार राजनीति” बताया है. नवद्वीप में संजय भौमिक (39) को बुधवार देर रात उनके आवास पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे की छड़ों से कथित रूप से पीट-पीट कर मार डाला था.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि हमलावरों में से एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता का पूर्व ड्राइवर था, जबकि एक अन्य संदिग्ध एक तस्वीर में सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के साथ नजर आ रहा है. संजय की मां ने कहा, “उन्होंने पहले भी मेरे बेटे पर हमला किया है. तृणमूल के लोग पास के क्लब रूम में रहते थे, शराब पीते थे और उत्पात मचाते थे. इस बार वे रात में आए, उसे घसीटकर बाहर ले गए और बेरहमी से पीटा.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई. परिवार की शिकायत के अनुसार, आरोपी रात भर घर के बाहर पहरा देते रहे और उन्हें भौमिक को अस्पताल ले जाने से रोकते रहे. भौमिक को बृहस्पतिवार सुबह नवद्वीप अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिवार ने कल्याणी एम्स में पोस्टमार्टम कराने और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने तथा दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की है.

भाजपा नेताओं ने सत्तारूढ़ दल पर हमला तेज कर दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोपियों को तृणमूल विधायकों से जोड़ते हुए तस्वीरें प्रसारित कीं और कहा, “बंगाल में करीब तीन सौ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. सत्तारूढ़ दल डर के बल पर शासन करने की कोशिश कर रहा है.” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में धीमी गति से काम कर रही है.

उन्होंने कहा, “उन्हें (तृणमूल नेताओं को) लगता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करके वे चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन नदिया की जनता उन्हें नकार देगी. सत्ता में आने पर हम दुनिया के किसी भी कोने से हत्यारों को ढूंढ निकालेंगे.” वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो बदला लिया जाएगा.

तृणमूल कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया. तृणमूल विधायक मुकुट मणि अधिकारी ने कहा, “कोई भी मौत दुखद होती है, लेकिन इसमें कोई राजनीतिक पहलू नहीं है. पुलिस दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.” एक अन्य तृणमूल नेता एवं बांकुरा के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने भाजपा पर ‘आदतन हत्या का रोना रोने’ का आरोप लगाया और 2022 में भाजपा कार्यकर्ता के एक मामले का हवाला दिया, जिसकी जांच में आत्महत्या का निष्कर्ष निकला था.

उन्होंने कहा, “तृणमूल हिंसा और हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करती. राजनीतिक रूप से, हम भाजपा को हर हाल में हराएंगे.” पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह शराब के नशे में हुआ झगड़ा था, न कि कोई राजनीतिक साज़िश.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

September 20, 2025, 02:12 IST

homenation

लोहे की छड़ों से पीटकर बीजेपी वर्कर की हत्या, विपक्षी दल और TMC में जुबानी जंग

Read Full Article at Source