लोढ़ा ग्रुप के पूर्व निदेशक फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, बेटे पर लुकआउट नोटिस जारी

3 weeks ago

Last Updated:September 24, 2025, 11:41 IST

Lodha Group Fraud : रियल एस्‍टेट डेवलपर्स लोढ़ा ग्रुप के पूर्व निदेशक राजेंद्र लोढ़ा को पुलिस ने कथित फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार किया है. उनके बेटे को भी सह-अभियुक्‍त बनाया गया है, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं.

लोढ़ा ग्रुप के पूर्व निदेशक फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, बेटे पर लुकआउट नोटिस जारीलोढ़ा ग्रुप के पूर्व निदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्‍ली. देश के बड़े प्राइवेट बिल्‍डर्स में शामिल लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक राजेंद्र लोढ़ा को कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत को भी 29 सितंबर तक बढ़ा दिया है. इस बीच पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे भी हुए हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 59 वर्षीय लोढ़ा को 17 सितंबर को गिरफ्तार किया था. लोढ़ा पर अन्य लोगों के साथ मिलकर कंपनी की जमीन और ट्रांसफर डेवलपमेंट अधिकार कम दामों पर बेचने का आरोप है. राजेंद्र लोढ़ा के इस फर्जीवाड़े से कंपनी को करीब 85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

पुलिस ने अदालत को बताया कि लोढ़ा ने पिछले 12-15 वर्षों में जमीन सौदों में करोड़ों रुपये का भुगतान नकद में लिया है. इस संबंध में उनके निजी सहायक, प्रबंधक, व्यावसायिक साझेदार और चालक के बयान दर्ज किए गए हैं. चालक ने भी कहा कि वह अक्सर लोढ़ा के लिए नकदी से भरे बैग लेकर जाता था. अभियोजन ने अदालत को बताया कि लोढ़ा ने स्कूल/कॉलेज के लिए आरक्षित एक भूखंड को अपने बेटे साहिल लोढ़ा की कंपनी को ही बेच दिया जबकि उनके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं था.

3 बैग में भरकर पैसे ले जाने का वीडियो
पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तारी के दिन सीसीटीवी फुटेज में उनके भाई दीपक लोढ़ा को तीन बैग लेकर जाते देखा गया जिससे साक्ष्य नष्ट करने की आशंका है. पुलिस के अनुसार, लोढ़ा ने सोने की छड़ों और भारी नकदी में लेनदेन भी किए. करीब 49.22 करोड़ रुपये उनके बेटे के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए, जिसकी जांच के लिए फॉरेंसिक ऑडिट जरूरी है. पुलिस की डिमांड पर अदालत ने राजेंद्र लोढ़ा की हिरासत को 29 सितंबर तक बढ़ा दिया.

कंपनी के ही अधिकारी ने की थी शिकायत
राजेंद्र लोढ़ा की कथित धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत लोढ़ा की कंपनी के संपर्क प्रमुख मोनिल धनजी गाला ने दर्ज कराई थी. लोढ़ा पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. मामले का खुलासा होने के बाद से ही राजेंद्र को लोढ़ा ग्रुप ने निदेशक पद से हटा दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरी तरह जांच के बाद ही पता चलेगा कि कुल मिलाकर कितने रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है.

बेटे साहिल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
पुलिस ने बताया है कि राजेंद्र लोढ़ा के बेटे साहिल लोढ़ा को भी इस मामले में सह-अभियुक्‍त बनाया गया है. कोर्ट ने उन्‍हें कई बार समन भी जारी किया, लेकिन अभी तक एक बार भी पेश नहीं हुए हैं. पुलिस को लगता है कि साहिल देश के बाहर भाग सकते हैं, जो अभी फरार चल रहे हैं. उन्‍हें देश के बाहर जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 24, 2025, 11:41 IST

homebusiness

लोढ़ा ग्रुप के पूर्व निदेशक फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, बेटे पर लुकआउट नोटिस जारी

Read Full Article at Source