लोकतंत्र की खूबसूरती; केरल में UDF और तिरुवनंतपुरम में BJP की जीत पर बोले थरूर

2 hours ago

Last Updated:December 13, 2025, 19:22 IST

Kerala Elections Result: केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की निर्णायक जीत हुई है, जबकि तिरुवनंतपुरम में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए वहां एलडीएफ का 45 साल का शासन खत्म कर दिया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसे 'लोकतंत्र की खूबसूरती' करार दिया है.

लोकतंत्र की खूबसूरती; केरल में UDF और तिरुवनंतपुरम में BJP की जीत पर बोले थरूरतिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को केरल स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की जीत की तारीफ की. उन्होंने अपने तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए उसे बधाई भी दी और इसे “लोकतंत्र की खूबसूरती” बताया. तिरुवनंतपुरम के सांसद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वह कुल मिलाकर यूडीएफ के लिए हो या उनके निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के लिए. उन्होंने लिखा, “केरल स्थानीय स्वशासन चुनावों में कितने शानदार नतीजे आए हैं! जनादेश साफ है, और राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ झलकती है.”

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नगर निकाय चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने शानदार जीत हासिल की. राजग ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को शिकस्त देकर निगम पर लगातार 45 वर्षों के वामपंथी शासन का अंत कर दिया. तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्ड में से भाजपा को 50 में, एलडीएफ को 29 में, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ)को 19 में और दो निर्दलीय को जीत मिली है. इसके अलावा, राजग ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के साथ कड़ी टक्कर के बाद पलक्कड़ नगरपालिका को बरकरार रखा और कांग्रेस को त्रिप्पुनिथुरा नगरपालिका में शिकस्त दी.

त्रिशूर निगम में आठ वार्ड पर बीजेपी की जीत
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट पर जीत दर्ज की थी. इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोडुंगल्लूर नगरपालिका के 46 वार्डों में से भाजपा ने 18 पर, त्रिशूर निगम में आठ, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के दो-दो, कुन्नमकुलम नगरपालिका के सात, इरिंजलकुडा नगरपालिका के छह और चालकुडी नगरपालिका के एक वार्ड में जीत हासिल की है. भाजपा ने त्रिशूर जिले के प्रखंड पंचायतों के चार वार्ड में और ग्राम पंचायतों में 167 वार्ड जीत हासिल की, लेकिन जिला पंचायत में खाता नहीं खोल सकी.

निकाय चुनावों में यूडीएफ की जीत
कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने 2025 के केरल स्थानीय निकाय चुनावों में निर्णायक जीत हासिल की है, जबकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को झटका लगा है. इसे 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले UDF के लिए एक बड़ी बढ़त के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि LDF की तरफ से अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं के ज़रिए वोटरों को लुभाने की आखिरी कोशिश नाकाम रही.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

December 13, 2025, 18:59 IST

homenation

लोकतंत्र की खूबसूरती; केरल में UDF और तिरुवनंतपुरम में BJP की जीत पर बोले थरूर

Read Full Article at Source