Last Updated:May 28, 2025, 12:09 IST
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम 'इराज' रखा है, जिसका अर्थ हनुमान जी है. तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म मंगलवार को हुआ, जो हनुमान जी का दिन माना जाता है.

लालू यादव ने अपने पोते का नाम 'इराज' रखा.
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ लालू यादव रखा है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनकी पुत्रवधू राजश्री यादव के बेटे का नाम ‘इराज’ का हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेहद विशेष अर्थ है. इराज के हिंदी में कई अर्थ हैं, लेकिन यह मूल शब्द संस्कृत से आा है.इसको सनातन धार्मि परंपराओं में भगवान महावीर हनुमान यानी बजरबंगबल के नाम से जोड़ा जाता है. 27 अगसत मंगलवार की सुबह जन्मे तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज रखने का बड़ा कारण यह है कि मंगलवार की सुबह उसका जन्म हुआ और मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता रहा है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार धार्मिक है और अपनी संता के नामों के चयन में भी लालू परिवार इसका विशेष ध्यान खा है. यह उनके लालू यादव और रबड़ी देवी के परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि को भी दर्शाता है. ऐसे में यह अवसर है कि लालू यादव की सभी नौ बेटे-बेटियों और एक पौत्री और एक पौत्र के नाम के अर्थ जाने जाएं.
सबसे पहले उस नन्हें मेहमान ‘इराज’ के नाम का अर्थ और विशेष रूप से जानते हैं. दरअसल, ‘इराज’ एक संस्कृत शब्द है जिसका हिंदी में कई अर्थ है ‘इराज’ नाम का एक अर्थ हनुमान जी भी है. वहीं, भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम ‘इराज’ है. फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति को भी ‘इराज’ कहा जाता है. बता दें कि लालू यादव ने चैत्र नवरात्र के छठे दिन जन्म लेने वाली उनकी पौत्री का नाम कात्यायनी रखा था, क्योंकि उसी दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है, जो देवी दुर्गा (मा शक्ति) का एक स्वरूप है. कात्यायनी को शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है और उनकी पूजा से भक्तों को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. अब आइये जानते हैं लालू यादव की नौ संतानों में 7 पुत्रियों मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव, अनुष्का यादव के साथ दो पुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नाम के अर्थ जानते हैं जिनमें एक को छोड़कर सभी के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम का अर्थ रखते हैं. पहले बेटियों से शुरू करते हैं.
लालू यादव-राबड़ी देवी की संतानों के नाम और उसके अर्थ
मीसा भारती-लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक मात्र अपवाद हैं जिनका नाम हिंदू धार्मिक परंपरा से नहीं जुड़ता बल्कि यह राजनीति के उस काले अध्याय को याद करने का एक माध्यम है जो भारत में ‘इमरजेंसी’ यानी आपातकाल के नाम से जाना जाता है. मीसा का नाम इंदिरा गांधी के समय में बनाए गए मीसाबंदियों के नाम पर रखा गया है, जो एक राजनीतिक कैदी की श्रेणी थी. इसका अर्थ है “स्वतंत्रता सेनानी” या “क्रांतिकारी”.
रोहिणी आचार्य- लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य का नाम हिंदू धर्म में एक पवित्र नाम पर रखा गया है. जिसका अर्थ है “शुभ” या “मंगलमय”. रोहिणी एक संस्कृत शब्द है जिसका कई अर्थों में प्रयोग होता है.एक अर्थ है ‘लाल वाला’ या ‘उष्णकटिबंधीय पक्षी’, और इसका संबंध प्रजापति (ब्रह्मा) देवता से है. इसके अलावा, रोहिणी एक नक्षत्र का नाम भी है, जो वृष राशि का भाग माना जाता है. यह वासुदेव की पत्नी और बलराम एवं सुभद्रा की माता के रूप में भी जानी जाती है.
चंदा यादव- लालू प्रसाद यादव की तीसरी बेटी हैं चंदा यादव. हिंदी में चंदा शब्द एक नाम है जो चंद्रमा को संदर्भित करता है. हालांकि, जब स्त्रीलिंग नाम के रूप में उपयोग किया जाता है तो चंदा एक व्यापक अर्थ लेता है, जो हिंदी चंद्रमा की देवी को दर्शाता है.वहीं, जब यह पुल्लिंग अर्थ में आता है तो हिंदू धर्म में चंद्रमा को एक महत्वपूर्ण देवता और ग्रह माना जाता है.यह सुंदरता, भावनात्मक संतुलन, मन और भावनाओं का प्रतीक है. चंद्रमा को देव और ग्रह के रूप में पूजा जाता है और यह जीवन,मृत्यु और पुनर्जन्म के चक्र को भी दर्शाता है.
रागिनी यादव- लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी यादव हैं. ऐसे तो शाब्दिक अर्थ इसको संगीत से जोड़ता है और राग के एक विशिष्ट रूप रूप में रागिनी शब्द का प्रयोग होता है. विशेष बात यह है कि राग की भावनात्मक गहराई और स्त्रीत्व को व्यक्त करती है. प्रत्येक राग की अपनी विशिष्ट रागिनी होती है, जो उस राग की विशेषताओं को दर्शाती है. रागिनी को हिंदू धार्मिक मान्यताओं में माता लक्ष्मी से जानते हैं जो धन और समृद्धि की देवी हैं.कला और सौंदर्य के अर्थ से यह माता सरस्वती का भी प्रतीक बन जाती है.
हेमा यादव- लालू यादव की पांचवीं बेटी हैं हेमा यादव.हेमा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से जुड़ती है. हेमा संस्कृत मूल का एक अमूल्य नाम है.अमूल्य क्या है तो स्वर्ण है और यह देवी लक्ष्मी का प्रतीक है. दीप्ति से चमकता हुआ भी हेमा का अर्थ है.
राजलक्ष्मी-लालू यादव की छठी बेटी का नाम राजलक्ष्मी है जो भाग्य और समृद्धि से जुड़ा हुआ है.राजलक्ष्मी नाम का शाब्दिक अर्थ है ‘राजा की लक्ष्मी’ या ‘राजा का धन’, जो समृद्धि और भाग्य को दर्शाता है.हिंदू धार्मिक मान्यताओं में माता लक्ष्मी का अर्थ रखती हैं.
अनुष्का राव लालू-राबड़ी की छठी बेटी हैं. यह संस्कृत शब्द ‘अनुषा’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘सुंदर सुबह’, ‘भोर’ या ‘तारा’. अनुष्का नाम का प्रयोग हिंदू धर्म में प्राय: किया जाता है और इसे शुभ माना जाता है क्योंकि यह भोर और नई शुरुआत का प्रतीक है. यह भाग्योदय से जुड़ता है और माता लक्ष्मी के अर्थ से जुड़ता है.
लालू यादव के दोनों बेटों के नाम और उसके अर्थ
लालू यादव के दोनों बेटों के नाम भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ते हैं. हालांकि इसके शाब्दिक अर्थ अलग-अलग हैं.
तेजप्रताप यादव- लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का नाम हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के एक नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है ‘प्रतापी’ या ‘शक्तिशाली’.
तेजस्वी यादव- लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का नाम भी हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के एक नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है ‘शानदार’ या ‘प्रतिभाशाली’
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें