ललित मोदी को उल्टी पड़ गई बाजी... कुछ दिन पहले मिली वनुआतु की नागरिकता हुई रद्द, PM ने दिए आदेश

1 month ago

Lalit Modi Citizenship: भगोड़े ललित मोदी ने खुद को भारत के शिकंजे से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए वनुआतु देश की सिटिजनशिप हासिल की थी लेकिन अब यह नागरिकता रद्द कर दी गई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जोथम नापत ने खुद आयोग को यह आदेश दिया है कि ललित मोदी को दिया गया वनुआतु का पासपोर्ट कैंसिल कर दिया जाए. सूत्रों ने से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने कुछ अन्य द्वीपीय देशों के साथ मिलकर ललित मोदी के वानुअतु का पासपोर्ट रद्द कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रहा है. उसने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए 7 मार्च को आवेदन दिया. इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,'उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायोग में पासपोर्ट सरेंडर करने का आवेदन दिया है. इसे मौजूदा नियमों के मुताबिक जांचा जाएगा. हमें यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है. भारतीय कानून के तहत हम उनके खिलाफ मामला आगे बढ़ाते रहेंगे.

भारतीय एजेंसियां ललित मोदी को आईपीएल प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन के आरोपों में खोज रही हैं.

खबर अपडेट की जा रही है

Read Full Article at Source