लकड़ी तस्करी से आतंकी फंडिंग? खैर कटाई के पैसों से ISIS नेटवर्क का खुलासा

1 hour ago

Last Updated:December 13, 2025, 18:11 IST

ED Raids Terror Funding: ED ने ISIS से जुड़े एक कट्टरपंथी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही खुलासा किया है कि आतंकी फंडिंग खैर लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी से की जा रही थी. 40 ठिकानों पर छापेमारी में ₹9.70 करोड़ की नकदी और सोना जब्त किया गया और 25 बैंक खाते फ्रीज किए गए.

लकड़ी तस्करी से आतंकी फंडिंग? खैर कटाई के पैसों से ISIS नेटवर्क का खुलासाED ने ISIS से जुड़े आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई में खैर लकड़ी की अवैध तस्करी से फंडिंग का खुलासा किया. (फोटो News18)

नई दिल्ली: आतंकी फंडिंग के तरीकों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नई कार्रवाई ने सबको चौंका दिया है. ED ने खुलासा किया है कि ISIS से जुड़े एक कट्टरपंथी मॉड्यूल को फंडिंग खैर (कैथ) लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी से की जा रही थी. 11 दिसंबर 2025 को की गई इस बड़ी कार्रवाई में करोड़ों की नकदी, सोना और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं.

यह मामला सिर्फ आतंकी नेटवर्क तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अवैध व्यापार, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क की गहरी परतें भी सामने आई हैं. ED की यह कार्रवाई आतंक और अवैध अर्थव्यवस्था के खतरनाक गठजोड़ को उजागर करती है, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है.

क्या है पूरा मामला?

ED की मुंबई जोनल टीम ने ISIS से जुड़े अत्यधिक कट्टरपंथी मॉड्यूल के खिलाफ यह कार्रवाई की है. इस मॉड्यूल से जुड़े मुख्य आरोपी साकिब नाचन और अन्य के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत जांच शुरू की थी. यह जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज FIR और चार्जशीट के आधार पर आगे बढ़ाई गई.

₹9.70 करोड़ की नकदी और सोना जब्त.

कहां-कहां पड़ी ED की रेड?

ED ने एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी की. मुंबई के पाडघा-बोरीवली इलाके से लेकर दिल्ली, कोलकाता, हजारीबाग, प्रयागराज, दमन और रत्नागिरी तक कुल 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई एक संगठित और सुनियोजित नेटवर्क के खिलाफ की गई, जिसमें आरोपी और उनके करीबी शामिल थे.

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

तलाशी के दौरान ED को करीब ₹9.70 करोड़ की चल संपत्ति बरामद हुई. इसमें ₹3.70 करोड़ नकद और करीब ₹6 करोड़ की सोने की ज्वेलरी और बुलियन शामिल हैं. इसके अलावा आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े 25 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है. ED को कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाला साहित्य, डिजिटल डिवाइस और अचल संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.

लकड़ी की तस्करी से कैसे चल रहा था आतंकी नेटवर्क?

जांच में सामने आया कि यह मॉड्यूल खैर लकड़ी की अवैध कटाई, तस्करी और बिक्री में सक्रिय था. मुंबई ATS से मिले खुफिया इनपुट के मुताबिक, इस अवैध कारोबार से होने वाली कमाई का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. इसमें भर्ती, ट्रेनिंग, हथियार और विस्फोटक जुटाना शामिल है.

हवाला नेटवर्क और संदिग्ध बैंकिंग लेन-देन के संकेत.

ED जांच में सामने आए अहम बिंदु

ISIS से जुड़े कट्टरपंथी मॉड्यूल की मनी लॉन्ड्रिंग जांच. खैर लकड़ी की अवैध कटाई और तस्करी से आतंकी फंडिंग. ₹9.70 करोड़ की नकदी और सोना जब्त. 25 बैंक खातों को फ्रीज किया गया. हवाला नेटवर्क और संदिग्ध बैंकिंग लेन-देन के संकेत. कत्था उत्पादन से जुड़ी इकाइयों की भी जांच.

आगे क्या?

ED का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. अवैध लकड़ी कारोबार और आतंकी फंडिंग के इस कनेक्शन ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

About the Author

Sumit Kumar

सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें

First Published :

December 13, 2025, 18:11 IST

homenation

लकड़ी तस्करी से आतंकी फंडिंग? खैर कटाई के पैसों से ISIS नेटवर्क का खुलासा

Read Full Article at Source