Russia Earthquake: रूस में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि एक साथ तीन झटकों से पूरा रूस हिल गया है. जिसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. भूकंप के तीन झटकों में सबसे तेज की तीव्रता 7.4 मांपी गई है. सबसे बड़ा भूकंप पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक रविवार को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की तट के पास एक ही इलाके में तीनों भूकंप 32 मिनट के अंतराल पर आए हैं. यूएसजीएस ने बताया कि 6.7 और 5.0 तीव्रता वाले दो अन्य भूकंप बड़े भूकंप (7.4) से लगभग 30 मिनट पहले आए.
खबर अपडेट की जा रही है