'रिफॉर्म एक्सप्रेस' बनी सरकार की नीतियां, युवा इसका लाभ उठाएं, पीएम मोदी ने द‍िया संदेश

4 hours ago

Last Updated:January 13, 2026, 01:28 IST

PM मोदी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में युवाओं को टैक्स राहत, स्टार्टअप इंडिया, स्काईरूट एयरोस्पेस और ऑरेंज इकोनॉमी की उपलब्धियां गिनाईं.

पीएम मोदी का युवाओं को संदेश, 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' बनी नीतियां, इसका लाभ उठाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोध‍ित क‍िया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं को बड़ी सौगात और नया विजन दिया. ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में शुरू हुआ सुधारों का सिलसिला अब ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ (Reform Express) बन चुका है. उन्होंने युवाओं और उद्यमियों के लिए बड़ी राहत का जिक्र करते हुए कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स-फ्री होने से लोगों को ज्यादा बचत का फायदा मिलेगा. युवाओं को इसका लाभ उठाना चाह‍िए.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आर्थिक सुधारों पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी (GST) में अगली पीढ़ी के सुधारों ने युवाओं और उद्यमियों के लिए प्रक्रियाओं को बेहद आसान बना दिया है. टैक्स और अनुपालन (Compliance) के सरलीकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार हुआ है.

2014 में 500 स्टार्टअप थे, आज आई क्रांति

भारत की स्टार्टअप यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे क्योंकि सरकारी दखल बहुत ज्यादा था. उन्होंने बताया कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘फंड ऑफ फंड्स’ जैसी नई योजनाएं शुरू कीं, जिससे भारत में स्टार्टअप क्रांति को तेजी मिली. पीएम ने कहा, “मुझे अपने देश के युवाओं पर भरोसा है, आपके सामर्थ्य पर भरोसा है, इसलिए हमने एक अलग राह चुनी”.

स्पेस सेक्टर में स्काईरूट की सफलता का जिक्र

युवाओं की कामयाबी का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर में आए बदलावों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 5-6 साल पहले स्पेस सेक्टर सिर्फ इसरो तक सीमित था, लेकिन इसे प्राइवेट कंपनियों के लिए खोलने के बाद आज 300 से ज्यादा स्टार्टअप इस क्षेत्र में हैं. उन्होंने ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ का विशेष उल्लेख किया, जिसने ‘विक्रम एस’ (Vikram S) रॉकेट बनाकर लॉन्च किया है.

‘आपका सामर्थ्य ही भारत की ताकत’

पीएम मोदी ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा, “साल 2047 तक की यात्रा भारत के लिए अहम है और यही समय आपके जीवन में भी सबसे महत्वपूर्ण है. आपका सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा”. उन्होंने कहा कि भारत आज ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ यानी कल्चर, कॉन्टेंट और क्रिएटिविटी का अभूतपूर्व विकास देख रहा है. स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए पीएम ने कहा कि उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर ही ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की स्थापना की गई है, जो अब देश की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी का मंच बन गया है.

About the Author

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2026, 01:28 IST

homenation

पीएम मोदी का युवाओं को संदेश, 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' बनी नीतियां, इसका लाभ उठाएं

Read Full Article at Source