Last Updated:December 31, 2025, 17:49 IST
ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चंदन पाण्डेय ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने केरल को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता जबकि छत्तीसगढ़ की टीम को कांस्य पदक मिला.

राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का खिताब भारतीय वायुसेना ने जीत लिया है. यह प्रतियोगित साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन द्वारा आरा के हवाई अड्डा मैदान पर पिछले चार दिनों से चल रही थीं. 46वीं सीनियर, 44वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. प्रादेशिक सेना की टीम उपविजेता रही, जबकि इंडियन आर्मी ने कांस्य पदक हासिल किया. रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा. ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चंदन पाण्डेय ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने केरल को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता जबकि छत्तीसगढ़ की टीम को कांस्य पदक मिला. जूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पश्चिम बंगाल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि उत्तर प्रदेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
25 राज्यों की टीम प्रतियोगिता में हुई शामिल
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राकेश विशेश्वर ओझा ने कहा कि साइकिल पोलो जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस का विकास करते हैं. उन्होंने भविष्य में भी इस खेल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए. चंदन पाण्डेय ने बताया कि भोजपुर की गौरवमयी धरती पर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों की टीमों ने भाग लिया. खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय खेल प्रदर्शन से नगरवासियों एवं स्थानीय दर्शकों को साइकिल पोलो की तकनीक और रोमांच से रूबरू होने का अवसर मिला.
First Published :
December 31, 2025, 17:49 IST

1 hour ago
