Donald Trump medical test: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. हुआ यह था ाकी ट्रंप पर राष्ट्रपति बनने के बाद से कई बड़े और विवादित फैसले लेने को लेकर उनके ऊपर सवाल उठे. वीजा नियमों में सख्ती, अवैध प्रवासियों की वापसी और आयात पर टैरिफ जैसे फैसलों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मानसिक स्थिति को लेकर आलोचना तेज हुई. कुछ ने उनकी उम्र को भी मुद्दा बनाया. ऐसे में व्हाइट हाउस की ताजा मेडिकल रिपोर्ट ने ट्रंप की सेहत और मानसिक स्थिति पर उठे सवालों का सीधा जवाब दे दिया है.
शारीरिक और मानसिक रूप से..
दरअसल अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट हैं. ट्रंप के डॉक्टर नेवी कैप्टन शॉन बारबैला के मुताबिक ट्रंप का वजन पहले के मुकाबले 20 पाउंड (करीब 9 किलो) घटा है और अब उनका बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 28.0 है जो पहले मोटापे की श्रेणी में था. डॉक्टरों ने इसे ट्रंप की सक्रिय जीवनशैली का सकारात्मक परिणाम बताया है.
कोलेस्ट्रॉल स्तर में लगातार सुधार
मेडिकल रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ट्रंप के कोलेस्ट्रॉल स्तर में लगातार सुधार हुआ है. 2018 में यह 223 था, जो अब घटकर 140 पर पहुंच गया है. उनका ब्लड प्रेशर 128/74 है जो सामान्य स्थिति के करीब है. ट्रंप की दिल की धड़कन 62 बीट प्रति मिनट पाई गई जो एक स्वस्थ हृदय का संकेत है. डॉक्टरों ने उनकी हृदय तंत्रिका तंत्र और अन्य शारीरिक कार्यों की स्थिति को बेहद अच्छी बताया है.
Montreal Cognitive Assessment
ट्रंप ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े 'Montreal Cognitive Assessment' टेस्ट को भी पास किया है जिसमें उन्हें पूरे अंक मिले. उन्होंने खुद इस टेस्ट को लेकर संतोष जताया और कहा कि उन्होंने हर सवाल का सही जवाब दिया. रिपोर्ट में हल्की त्वचा की क्षति और पुराने गोली के निशान की भी जानकारी दी गई जो 2024 की चुनावी रैली में लगी चोट से जुड़े हैं लेकिन डॉक्टरों ने इन्हें चिंता का विषय नहीं बताया.
नियमित रूप से गोल्फ खेलते हैं
ट्रंप का सक्रिय जीवनशैली भी उनकी सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद कर रही है. वे नियमित रूप से गोल्फ खेलते हैं और कई टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. दिनभर की व्यस्तता और मीटिंग्स के बीच वे खुद को ऊर्जावान बनाए रखते हैं. रिपोर्ट के बाद ट्रंप ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरी सेहत, दिल और दिमाग सब अच्छा है.