रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, पुलिस ने की 'नाकेबंदी', इस सड़कों से बचें

5 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 08:13 IST

Delhi Traffic Alert: कांग्रेस की आज रामलीला मैदान में होने वाली रैली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है. अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आज कोई ट्रेन पकड़ने जा रहे या फिर पुरानी दिल्ली जाने का कोई प्लान है तो खबर जरूर पढ़ लें...

रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, पुलिस ने की 'नाकेबंदी', इस सड़कों से बचेंकांग्रेस की आज रामलीला मैदान में होने वाली रैली के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली की सड़कों पर आज राजनीतिक हलचल के साथ ट्रैफिक का दबाव बढ़ने वाला है. कांग्रेस आज चुनाव आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट में सुधार के लिए चलाए जा रहे SIR अभियान के खिलाफ रामलीला मैदान में विशाल रैली करने जा रही है. कांग्रेस की इस रैली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक रुकावटें और डायवर्जन लागू रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1095 जारी किया है और यात्रियों को सलाह दी है कि वे मेट्रो का इस्तेमाल करें या कारपूलिंग अपनाएं.

ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग, चमन लाल मार्ग, मिंटो रोड, असफ अली रोड और अजमेरी गेट जैसे प्रमुख रूट्स पर यातायात प्रभावित होगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक इन इलाकों से बचें.

किस-किस रोड पर डायवर्जन?

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस की रैली की वजह से जेएलएन मार्ग पर जरूरत के हिसाब से डायवर्जन लागू होंगे. इस दौरान भारी वाहनों और बसों को दिल्ली गेट, मिंटो रोड और अजमेरी गेट साइड से रामलीला मैदान की ओर जाने से रोका जा सकता है. दिल्ली गेट, मिंटो रोड और अजमेरी गेट साइड से आने वाले लोगों को जेएलएन मार्ग पर प्रवेश से पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा.

TRAFFIC ADVISORY

In connection with the rally organized by All India Congress Committee at Ram Leela Ground on 14.12.2025 (10:00 AM–04:00 PM), traffic restrictions and diversions will be in place in and around Ram Leela Ground.

पुलिस ने साफ कहा है कि भारी पैदल भीड़ को देखते हुए जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा, और असफ अली रोड, चमन लाल मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट और अजमेरी गेट जैसे रूट्स से बचने की सलाह दी गई है. यह रिस्ट्रिक्शन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा, जब दर्शक रामलीला ग्राउंड की ओर बढ़ेंगे.

कैसे जाएंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन?

ट्रैफिक पुलिस ने बसों के लिए विशेष डायवर्जन प्लान भी जारी किया है. झंडेवालान साइड से पश्चिम और उत्तर दिशा से अजमेरी गेट की ओर आने वाले भारी वाहनों और बसों को रानी झांसी रोड और पंचकुइयां रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो यात्री अजमेरी गेट साइड से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं, उन्हें रानी झांसी रोड – पंचकुइयां रोड – कनॉट सर्कस – मिंटो रोड – NDLS रूट अपनाने की सलाह दी गई है.

इसी तरह, राजघाट चौक से दिल्ली गेट साइड से आने वाले भारी वाहनों और बसों को एमजीएम रोड पर शांति वन और आपी फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं दिल्ली गेट साइड से जेएनएल मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को बहादुरशाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर भेजा जाएगा. वहीं रंजीत सिंह फ्लाईओवर से टॉलस्टॉय रोड की ओर मीरदर्द चौक, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग और गुरु नानक चौक जाने वाले भारी वाहनों को बाराखंबा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. बाराखंबा-टॉलस्टॉय क्रॉसिंग से मीरदर्द चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को बाराखंबा रोड से डायवर्ट कर मीरदर्द मार्ग (बाएं और दाएं दोनों तरफ) भेजा जाएगा.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 14, 2025, 08:10 IST

homedelhi

रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, पुलिस ने की 'नाकेबंदी', इस सड़कों से बचें

Read Full Article at Source