रामलला की बन गई नई पोशाक, इतनी खूबसूरत की पूछो नहीं, देखते हो मोह लेगी मन

2 hours ago

Last Updated:December 30, 2025, 23:44 IST

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर रामलला मनीष त्रिपाठी द्वारा डिजाइन की गई स्वर्ण जड़ित, पारंपरिक पीतांबर पोशाक में भक्तों को दिव्य स्वरूप में दर्शन देंगे.

रामलला की बन गई नई पोशाक, इतनी खूबसूरत की पूछो नहीं, देखते हो मोह लेगी मन

Ayodhya News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर रामलला अपने भक्तों को अत्यंत दिव्य और विशिष्ट स्वरूप में दर्शन देंगे. इस पावन अवसर के लिए रामलला की पोशाक को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें स्वर्ण जड़ित कारीगरी और भारतीय पारंपरिक वस्त्र कला की झलक साफ दिखाई देगी. इस खास पोशाक को डिजाइन करने वाले प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी अयोध्या पहुंच चुके हैं.

मनीष त्रिपाठी ने बताया कि भगवान रामलला के वस्त्र हर पर्व और धार्मिक अवसर के अनुसार विशेष रूप से तैयार किए जाते हैं. बड़े और महत्वपूर्ण उत्सवों पर भगवान के वस्त्रों में सोने का प्रयोग किया जाता है, जिससे उनकी दिव्यता और गरिमा और अधिक निखरकर सामने आती है. इस बार भी रामलला की पोशाक असली पीतांबर से तैयार की गई है, जिसमें सोने के तारों का बेहद बारीकी से आकर्षक तरीके से इस्‍तेमाल किया गया है.

रामलला के वस्त्रों में भारतीय पारंपरिक टेक्सटाइल्स की समृद्ध विरासत को विशेष रूप से दर्शाया गया है. हर खास पोशाक में देश के किसी न किसी राज्य या क्षेत्र की संस्कृति को प्रतिबिंबित किया जाता है. राम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से अयोध्या में स्थापित धर्मावरम लूम पर यह विशेष पोशाक तैयार की जा रही है. यहीं पर न केवल रामलला, बल्कि राम दरबार सहित मंदिर परिसर में स्थापित सभी विग्रहों के वस्त्र भी पारंपरिक हस्त करघों पर बुने जाते हैं.

डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पोशाक में वैष्णव परंपरा के चिन्हों के साथ-साथ स्वर्ण जड़ित धागों का प्रयोग किया गया है. ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस बार रामलला पूरी आस्तीन की पीतांबर रंग की पोशाक धारण करेंगे.

खास बात यह है कि 1 जनवरी को भी भगवान रामलला पीतांबर रंग में भक्तों को दर्शन देंगे. गुरुवार से नए साल की शुरुआत हो रही है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार को भगवान राम पीले वस्त्र धारण करते हैं. इसी परंपरा के अनुसार वर्ष के पहले दिन रामलला पीतांबरी स्वरूप में विराजमान होंगे.

इसके अलावा 1 जनवरी को भगवान रामलला कच्छ (गुजरात) के विशेष ऊनी वस्त्र से निर्मित पोशाक धारण करेंगे, जिस पर कच्छ की पारंपरिक कढ़ाई की गई है. यह पोशाक रामलला के स्वरूप को और अधिक भव्य व अलौकिक बनाएगी.

About the Author

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Location :

Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh

First Published :

December 30, 2025, 23:41 IST

homeuttar-pradesh

रामलला की बन गई नई पोशाक, इतनी खूबसूरत की पूछो नहीं, देखते हो मोह लेगी मन

Read Full Article at Source