रात में 10 उग्रवादी ढेर, हथियारों का जखीरा मिला, जानिए कहां हुआ सेना का एक्शन

3 hours ago

Last Updated:May 15, 2025, 06:48 IST

Indo-Myanmar Border News: मणिपुर के चांदेल में भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में 10 उग्रवादियों को मार गिराया है. असम राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

अब भारत-म्यांमार बॉर्डर पर हलचल, मणिपुर में सेना ने 10 उग्रवादियों को किया ढेर

मणिपुर में 10 उग्रवादियों को असम राइफल्स ने मार गिराया. (फाइल फोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

मणिपुर में सेना ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया.असम राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.भारत-म्यांमार सीमा पर सेना का बड़ा ऑपरेशन.

भारत-पाक बॉर्डर के बाद अब भारत-म्यांमार सीमा पर हलचल हुई है. मणिपुर के चांदेल में भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. भारतीय सेना पर आंख उठाने वाले सशस्त्र कैडरों यानी उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब मिला है. जी हां, चांदेल जिले के खेंगजॉय इलाके में भारत-म्यांमार बॉर्डर के पास भारतीय सेना के असम राइफल्स के जवानों ने 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया.

इंडियन आर्मी ने एक्स पर इस एक्शन की जानकारी दी है. सेना के मुताबिक, मणिपुर के चांदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास उग्रवादियों की गतिविधियों का पता चला था. भारत-म्यांमार सीमा के पास सशस्त्र कैडरों यानी उग्रवादियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी पर एक्शन लिया गया. स्पीयर कॉर्प्स के तहत अस राइफल्स यूनिट ने 14 मई 2025 को एक अभियान शुरू किया.

#IndianArmy#EasternCommand

Acting on specific intelligence on movement of armed cadres nearby New Samtal village, Khengjoy Tehsil, #Chandel District near the #Indo_MyanmarBorder, #AssamRifles unit under #SpearCorps launched an operation on 14 May 2025.

During the operation,… pic.twitter.com/KLgyuRSg11

— EasternCommand_IA (@easterncomd) May 14, 2025

जैसे ही सेना के जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया, उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चलाई. इसके बाद बारी मुंहतोड़ जवाब देने की थी. असम राइफल्स के जवानों ने तुरंत एक्शन लिया और एनकाउंटर में 10 उग्रवादियों को मार गिराया. इस दौरान उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

सेना का यह एक्शन ऐसे वक्त में हुआ है, जब भारत-पाक सीमा यानी एलओसी पर तनाव है. एलओसी पर आतंकी लगातार हिमाकत कर रहे हैं. बीते दिनों भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया था. उधर, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी चरम पर है.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

अब भारत-म्यांमार बॉर्डर पर हलचल, मणिपुर में सेना ने 10 उग्रवादियों को किया ढेर

Read Full Article at Source