Live now
Last Updated:May 22, 2025, 09:50 IST
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्र सीधे इस लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सक...और पढ़ें

RBSE 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज, 22 मई (गुरुवार) को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करने जा रहा है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस रिजल्ट की औपचारिक घोषणा करेंगे. इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीमों के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे, जो पहली बार में सभी छात्रों के लिए राहत की खबर है।
कुल पंजीकरण: करीब 8.93 लाख छात्रों ने लिया भाग
इस वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,93,616 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था. विभिन्न स्ट्रीम्स में पंजीकृत छात्रों की संख्या इस प्रकार है:
साइंस (Science): 2,73,984 छात्र
कॉमर्स (Commerce): 28,250 छात्र
आर्ट्स (Arts): 5,87,475 छात्र
सीनियर उपाध्याय परीक्षा: 3,907 छात्र
परीक्षा की तारीखें
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. वहीं, विशेष आवश्यकता वाले छात्रों (CWSN) के लिए परीक्षाएं 1 से 4 मार्च तक चली थीं. सामान्य परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और CWSN छात्रों के लिए परीक्षा समय 8:30 बजे से 12:45 बजे तक निर्धारित था.
RBSE 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
Rajasthan Board की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
कक्षा 12वीं साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर दर्ज करें.
सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें.
चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
RBSE Rajasthan 12th Result 2025 LIVE: गलती से बचने के लिए पहले करें पुष्टि
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट देखने से पहले यह सुनिश्चित करें कि रोल नंबर और जन्म तिथि में कोई त्रुटि न हो. किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए पोर्टल पर विवरण दर्ज करने से पहले उन्हें एक बार ज़रूर चेक कर लें.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल्स रखें तैयार
छात्र जो भी राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑनलाइन पोर्टल पर चेक करेंगे, तो उन्हें निम्न जानकारी की आवश्यकता होगी.
रोल नंबर – यह आपके एडमिट कार्ड (Admit Card) पर अंकित होता है.
जन्म तिथि – जैसे आपने फॉर्म भरते समय दर्ज की थी.
इन दोनों विवरणों को रिजल्ट वेबसाइट पर लॉगिन करते समय दर्ज करना अनिवार्य है. इसलिए सलाह दी जाती है कि छात्र पहले से ही ये जानकारी सटीक रूप से तैयार रखें और एडमिट कार्ड अपने पास रखें.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों से करें चेक
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आरबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें. इन वेबसाइटों में निम्नलिखित शामिल हैं.
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा से जुड़ी अहम बातें
रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी होगा.
आधिकारिक वेबसाइट: rajeduboard.rajasthan.gov.in
सभी स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का परिणाम एक साथ घोषित होगा.
लगभग 8.93 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा.
परिणाम की घोषणा महेश चंद्र शर्मा करेंगे, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा अप्रैल में हुई थी आयोजित
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट महेश चंद्र शर्मा करेंगे जारी
रिजल्ट की घोषणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा की जाएगी. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहेंगे. वहीं, बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया है कि परिणाम जारी करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज, 22 मई को शाम 5 बजे कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. इस बार आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीमों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे, जिससे लगभग 8.93 लाख छात्रों का लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो जाएगा.