राजस्थान बॉर्डर पर जगह-जगह बिखरा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मलबा

4 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 08:39 IST

India Pakistan Border : पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत पाक बॉर्डर पर शुक्रवार रात को कई हवाई हमले के असफल प्रयास किए गए. पाक की इन नापाक हरकतों के निशान अब जैसलमेर, बाड़मेर, बीका...और पढ़ें

राजस्थान बॉर्डर पर जगह-जगह बिखरा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मलबा

भारत पाक बॉर्डर पर जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर जिले में मिला ड्रोन तथा मिसाइलनुमा हथियारों का मलबा.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने राजस्थान बॉर्डर पर ड्रोन और मिसाइलें दागी.भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया.जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर में मिला मिसाइलों का मलबा.

जैसलमेर/बाड़मेर/बीकानेर. भारत पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग के बाद राजस्थान बॉर्डर पर हलचल लगातार तेज हो रही है. शुक्रवार रात को पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर इलाके के जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी इलाकों में हमले की नापाक कोशिशें की गई. सीमा पार पाकिस्तान से इन इलाकों में रात को ड्रोन और मिसाइलें दागी गई. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के प्रत्येक हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही उड़ा दिया गया. पश्चिमी राजस्थान के आसमां में छिड़ी इस जंग के सबूत अब नजर आ रहे हैं. जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिले के कई इलाकों में शनिवार को सुबह ड्रोन और मिसाइलों का मलबा मिला है.

बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले में पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल का मलबा मिलने के बाद जैसलमेर जिले में भी वैसा मिसाइलनुमा हथियार मिला है. मिसाइलनुमा यह हथियार जैसलमेर जिले के पोकरण के जैमला गांव के पास मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर सांकड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के मुताबिक इस हथियार से बड़ा धमाका हुआ था. पुलिस ने आम लोगों को उससे दूर रहने की सलाह दी है. शुक्रवार रात को भारतीय सेना ने इस इलाके में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को विफल कर दिया था.

जैसलमेर की मांगलियों की ढाणी में मिला बमनुमा चीज का मलबा
वहीं जैसलमेर की ही मंगलियों की ढ़ाणी के पास भी किसी बमनुमा वस्तु का मलबा मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि तड़के करीब 4 बजकर 10 मिनट पर तेज धमाके के साथ यह जमीन पर गिरा था. जमीन पर गिरते ही इसमें आग लग गई थी. वहां इसका मलबा और राख मिली है. आग के कारण वहां जमीन सफेद हो गई. इलाके में जगह-जगह मिले रहे इन मलबों को लेकर ग्रामीण लगातार पुलिस प्रशासन को सूचना दे रहे हैं.

बीकानेर के कालू गांव में मिली मिसाइलनुमा चीज
उसके बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर इलाके के बीकानेर जिले के कालू गांव में भी मिसाइलनुमा हथियार मिला. यह कालू गांव से 2 किलोमीटर दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर कालू थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां भी उसे देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया है. उच्चाधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई है.

बाड़मेर के गिड़ा में मिला हथियार का मलबा
बाड़मेर के गिड़ा पुलिस थाना इलाके के जगराम की ढ़ाणी पंचायत के महादेव मंदिर इलाके में भी ऐसा ही मलबा मिला है. यह मलबा नवलाराम मांजू के घर के पास बने पानी के टांके में मिला है. यह छोटे-छोटे टुकड़ों में मिला है. पश्चिमी राजस्थान के इस बॉर्डर एरिया में आसमान में रातभर धमाके गूंजते रहे थे. इससे ग्रामीणों की अलर्ट मोड पर रहे. बाड़मेर में तड़के जारी किया गया रेड अलर्ट अब वापस ले लिया गया है.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान बॉर्डर पर जगह-जगह बिखरा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों का मलबा

Read Full Article at Source