Last Updated:July 20, 2025, 13:40 IST
कर्नाटक के जंगल से एक रशियन महिला मिली है. वह गोकर्ण जंगल के एक गुफा में अपनी दो बच्चियों के साथ रह रही थी. 9 जुलाई को वन विभाग के एक गश्त के दौरान वह गुफा में सोती हुई मिली. पुलिस के जांच में पता चला कि उसका व...और पढ़ें

रशियन महिला ने जंगल में कैसे बिताए दिन?
Russian Women in Jungle News: कर्नाटक के गोकर्ण के जंगलों की गुफा में रूसी टूरिस्ट नीना कुटीना अपनी दो बच्चियों के साथ रहती हुई पाई गई थीं. वन अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज के अनुसार, जंगल की गुफा में रहने से मना कर दिया था. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि यहां रहना काफी खतरनाक है. नीना ने जोर उनका और उनकी दोनों बेटियों का जीवन शांतिपूर्ण था. वह जंगल में रहने पर जोर दे रही थीं. हालांकि, उनको एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने डिटेंशन सेंटर का अनुभव अपने दोस्त को बताते हुए कहा, ‘यहां ना घास है, ना पेड़ और ना ही झरने हैं…‘
उन्होंने जंगल के अपने अनुभव के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जंगल में वह अपनी बेटियों के साथ कैसे रह रहीं थीं. उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटियों के साथ ‘सूर्योदय के साथ जागते थे, नदियों में तैरते थे और प्रकृति में रहते थे.’ कुटीना ने बताया कि कहा, ‘मैं मौसम के हिसाब से आग या गैस सिलेंडर पर खाना बनाती थी. पास के गांव से किराने का सामान लाती थी. हम पेंटिंग करते थे, गाने गाते थे, किताबें पढ़ते थे और शांति से रहते थे. तभी पुलिस आ गई.’
पुलिस की कैसे पड़ी थी नजर
40 साल की रूसी महिला और उसकी छह और चार साल की बेटियों के कर्नाटक राज्य में एक गुफा में रहने की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 9 जुलाई को पुलिस को यह परिवार पहाड़ी वन क्षेत्र में गश्त के दौरान मिला. पुलिस अधिकारियों ने पेड़ों पर लाल साड़ियों का एक पर्दा लटका देखा. पास जाकर देखा तो पता चला कि यह एक गुफा का एंट्री ढका हुआ है.
एक महिला अपने सिर पर
क्यों आई जंगल में
कुटीना
एक बार फिर बुराई जीत गई
स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर एम नारायण ने कहा कि कुटीना ‘मानव समाज से बहुत निराश लग रही थी. फिर भी वह दयालु और आध्यात्मिक रूप से दृढ़ थी.‘ कुटीना ने अपनी ‘खूबसूरत गुफा‘ से निकाले जाने के बाद एक मित्र को मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि उसके परिवार को ‘बिना आकाश, बिना घास, बिना झरने वाली जेल में रखा गया है, जिसमें बर्फीले सख्त फर्श हैं, जिस पर अब हम ‘बारिश और सांपों से सुरक्षा’ के लिए सोते हैं… एक बार फिर, बुराई जीत गई है.‘
कुटीना
का भारत में रिकॉर्ड
- भारतीय अधिकारियों ने बताया कि इमिग्रेशन रिकॉर्ड के अनुसार, कुटीना पहली बार 2016 में भारत आई थीं. गोवा के अरम्बोल बीच पर पहुंचीं, जो रूसी यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. एक साल बाद, उनका एक इज़राइली शख्स ड्रोर गोल्डस्टीन के साथ प्रेम संबंध शुरू हुआ. 2018 में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद, कुटीना को रूस भेज दिया गया. वहां से वह यूक्रेन चली गईं, जहां उनकी पहली बेटी पैदा हुई. उनके पहले से ही एक रिश्ते से दो बड़े बेटे थे.
– 2020 में, कुटीना अपने बच्चों के साथ भारत दोबारा आई. गोवा में फिर से गोल्डस्टीन से मुलाकात हुई. वे फिर से गर्भवती हुईं. आर्ट्स और भाषा शिक्षक के रूप में काम करके उन्होंने पैसे कमाए. फिर, पिछले साल अक्टूबर में, उनके सबसे बड़े बेटे, 21 वर्षीय की भारत में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई. उनके पार्टनर गोल्डस्टीन ने बताया कि वह अपना वीजा रिन्यू कराने नेपाल गए थे और फिर जब गोवा लौटे तो उन्होंने पाया कि कुटीना और उनकी बेटियां गायब हो गई हैं.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
Bangalore,Karnataka