Australia News: ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक महिला ने IVF क्लिनिक में हुई गड़बड़ी का शिकार हो गई. जिसकी वजह से उसने एक अजनबी के बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि ये घटना एक साल पुरानी है. लेकिन इसकी हकीकत अब जाकर सामने आई है. जानिए क्या है पूरा मामला.
मोनाश ने मांगी माफी
मोनाश IVF को बड़ी गलती का पता तब चला जब जन्म देने वाले माता-पिता ने फरवरी में अपने बचे हुए भ्रूणों को दूसरे IVF प्रदाता को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया. मोनाश IVF के बॉस माइकल नैप ने कहा कि मोनाश IVF की ओर से, कहना चाहता हूं कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं वास्तव में कितना खेद व्यक्त करता हूं. मोनाश IVF में हम सभी लोग बहुत दुखी हैं और हम इसमें शामिल सभी लोगों से माफ़ी मांगते हैं.
मेडिकल फर्म ने क्या कहा?
मामले को लेकर मेडिकल फर्म ने कहा है कि भ्रूण की सुरक्षा के लिए सख्त प्रयोगशाला सुरक्षा उपायों का पालन किया और यह घटना भूल बस हो गई. इसके बाद इसकी जांच की गई तो पता चला कि की भूल की वजह से ऐसा हुआ है. हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह गलती ऑस्ट्रेलिया में अपनी तरह की पहली गलती मानी जा रही है. फर्म ने एक बयान में कहा: मोनाश IVF पुष्टि कर सकता है कि हमारे एक क्लीनिक में एक घटना हुई है, जहां एक मरीज़ के भ्रूण को गलत तरीके से दूसरे मरीज़ में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप एक बच्चे का जन्म हुआ.
आगे मेडिकल फर्म ने कहा कि हमारा ध्यान इस अत्यंत कष्टदायक समय में अपने रोगियों का समर्थन करने पर है. जो कुछ हुआ है, उससे हम स्तब्ध हैं और इसमें शामिल सभी लोगों से क्षमा चाहते हैं. जबकि हम इस मामले में जनहित को समझते हैं, इसमें शामिल परिवारों की गोपनीयता - जिसमें बच्चा भी शामिल है - हमारी प्राथमिकता रही है. हम जो जानकारी अभी प्रदान कर रहे हैं, वह उनकी जानकारी के साथ, बिना पहचान के की जा रही है. मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के समाचार आउटलेट ने बताया कि पिछले साल ब्रिस्बेन में बच्चे का जन्म हुआ था. मोनाश आईवीएफ ने यह पुष्टि नहीं की कि बच्चे की उम्र कितनी थी.
बता दें कि मोनाश आईवीएफ 1971 में खुला और पूरे ऑस्ट्रेलिया में दर्जनों स्थानों पर रोगियों को देखता है. पिछले साल, फर्म ने 700 से अधिक रोगियों से एक सामूहिक मुकदमा निपटाया, जिसमें दायित्व स्वीकार नहीं किया गया, यह दावा करने के बाद कि उसके क्लीनिक ने संभावित रूप से व्यवहार्य भ्रूणों को नष्ट कर दिया.