यूपी बोर्ड का बड़ा कदम, मार्कशीट की बदली सूरत, रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट

1 week ago

Last Updated:April 24, 2025, 08:01 IST

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन जारी हो सकता है. जो कोई भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक upmsp.edu.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सक...और पढ़ें

यूपी बोर्ड का बड़ा कदम, मार्कशीट की बदली सूरत, रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है.

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले है, वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड पहली बार रिजल्ट जारी होते ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को प्रवेश संबंधित प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

पहली बार रिजल्ट के साथ डिजिटल मार्कशीट
इस बार छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, उसके कुछ ही मिनटों बाद छात्रों को उनकी डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मिल जाएगी. यह मार्कशीट हूबहू मूल मार्कशीट जैसी होगी जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अनुक्रमांक, पंजीकरण संख्या और विषयवार अंक सहित संपूर्ण जानकारी होगी.

डिजीलॉकर और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी मार्कशीट
डुप्लीकेट मार्कशीट को छात्र डिजीलॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे. इसके अलावा, यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी भी शैक्षणिक संस्था या विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जा सकेगा.

नई डिजाइन में होगी यूपी बोर्ड की मार्कशीट
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस बार मार्कशीट को नए रंग और डिज़ाइन में पेश किया जाएगा और यह वाटरप्रूफ भी होगी. छात्रों को रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर उनके विद्यालय से मूल मार्कशीट भी प्राप्त हो जाएगी.

54 लाख से अधिक छात्रों ने किया था आवेदन
वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चली थीं, जो कि कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी की गई. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल के बीच किया गया. इस वर्ष कुल 54,37,233 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5.56% विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

इस पहल से यूपी बोर्ड के लाखों छात्रों को तुरंत लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई या करियर में कोई अड़चन नहीं आएगी.

First Published :

April 24, 2025, 08:01 IST

homecareer

यूपी बोर्ड का बड़ा कदम, मार्कशीट की बदली सूरत, रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट

Read Full Article at Source