Live now
Last Updated:April 25, 2025, 05:50 IST
UP Board 10th Result 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इन लिंकों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते ह...और पढ़ें

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है.
UP Board 10th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा. जो भी छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या काफी बड़ी रही है. कक्षा 10वीं में 25.56 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थीं. यह बोर्ड परीक्षा पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर की पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे तक हुई थी. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऑनलाइन मिलने वाला रिजल्ट अस्थाई स्कोरकार्ड होगा. छात्र अपनी मूल मार्कशीट बाद में अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. ऑनलाइन स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और विषयवार अंक जैसे विवरण शामिल होंगे. पिछले वर्ष, 29,82,055 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 22,93,467 छात्र पास हुए थे.
First Published :
April 25, 2025, 05:50 IST