यूपी और गुजरात के बीच WPL 2026 की दूसरी जंग, जानें किसकी टीम है मजबूत

10 hours ago

नई दिल्ली. यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें महिला प्रीमियर लीग 2026 में 10 जनवरी को अपना अभियान शुरू करेंगी. दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पिछले सीजन के अलग-अलग प्रदर्शन के बाद इस बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. यूपी वॉरियर्स इस बार नई कप्तान मेग लैनिंग पर काफी निर्भर रहेगी क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन बार फाइनल में पहुंची थी. टीम पिछले तीन सीजन में तीसरे, चौथे और फिर सबसे नीचे रही थी, इसलिए अब वह इस गिरावट को रोकना चाहती है.

यूपी को नए कप्तान से आस
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के आने से टीम में साफ रणनीति आने की उम्मीद है. पिछले साल कप्तान एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में टीम को संतुलन और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कत हो रही थी. हालांकि, वॉरियर्स के टीम संयोजन को लेकर अब भी सवाल हैं, खासकर विकेटकीपिंग में जहां शिप्रा गिरी ही एकमात्र विशेषज्ञ हैं. टॉप ऑर्डर में फोबे लिचफील्ड लचीलापन लाती हैं और उनके साथ किरण नवगिरे ओपनिंग कर सकती हैं. लैनिंग और हरलीन देओल की मौजूदगी वाला मिडिल ऑर्डर टीम के लिए जरूरी रन बना सकता है. सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे और क्रांति गौड़ जैसी खिलाड़ियों के साथ वॉरियर्स के पास मजबूत गेंदबाजी है जिसमें वर्ल्ड क्लास स्पिन, नई गेंद से अनुभव और डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट हैं.

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का दूसरा मुकाबला.

गुजरात में भी है दम
दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स दो खराब सीजन के बाद पिछली बार प्लेऑफ में पहुंची थी और अब उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. एशले गार्डनर की कप्तानी में जायंट्स के पास मजबूत विदेशी खिलाड़ी हैं लेकिन एक अच्छे भारतीय बल्लेबाज की कमी है. स्टंप के पीछे और टॉप ऑर्डर में बेथ मूनी होंगी जबकि सोफी डिवाइन 2025 सीजन मिस करने के बाद वापसी कर रही हैं. तेज गेंदबाजी रेणुका सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संतुलित है, उन्हें किम गार्थ और काश्वी गौतम का साथ मिलेगा. गार्डनर, जॉर्जिया वारेहम, राजेश्वरी गायकवाड़ और तनुजा कंवर के रूप में स्पिन के कई विकल्प हैं. दोनों टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं, इसलिए शनिवार का मैच उनके अभियान की दिशा तय कर सकता है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड
यूपी वॉरियर्स: श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डायंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल.

गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फूलमाली, टिटास साधु, काशवी गौतम, कनिका आहुजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वारेहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डानी वाट हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़, आयुषी सोनी.

भारत में GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर-2 की लाइव स्ट्रीम कहां देखें?
GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर 2 की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी.

भारत में GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर-2 का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देखें?
GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर 2 का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर-2 कब और कहां होगा?
GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर 2 शनिवार, 10 जनवरी, 2026 को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच दोपहर 3:00 बजे IST पर शुरू होगा.

GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर-2 का टॉस कब होगा?
GG बनाम UPW WPL 2026 मैच नंबर 2 का टॉस दोपहर 2:30 बजे IST पर होने वाला है.

Read Full Article at Source