युद्धग्रस्त यमन में सत्ता पलटी, पीएम बिन ब्रैक आउट; सऊदी या यूएई- कौन चला रहा रिमोट?

1 hour ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow13075924

Yemen PM Resigns: यमन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यमन की सऊदी समर्थित प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल (PLC) ने प्रधानमंत्री सलेम बिन ब्रिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

युद्धग्रस्त यमन में सत्ता पलटी, पीएम बिन ब्रैक आउट; सऊदी या यूएई- कौन चला रहा रिमोट?

Salem Bin Braik: यमन को लेकर सऊदी अरब और UAE के बीच तनाव बढ़ रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यमन के प्रधानमंत्री सलेम बिन ब्रिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा सऊदी समर्थित प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल (PLC) ने स्वीकार भी कर लिया गया है. उनकी जगह पर विदेश मंत्री जिदानी उनके उत्तराधिकारी बने. 

अपडेट जारी है...

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Abhinaw Tripathi

Zee News में नेशनल डेस्क पर देश–विदेश और राजनीति से जुड़ी खबरें लिखते हैं. करियर का आगाज 2023 से (Zee Media) से हुआ. डिजिटल डेस्क पर खबरें लिखने के लिए अलावा साहित्य से भी गहरा नाता है. खबरों के अल...और पढ़ें

Read Full Article at Source