Last Updated:March 10, 2025, 09:21 IST
TDP MP Appala Naidu Announcement: विजयनगरम के सांसद अप्पाला नायडू ने तीसरी बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये देने की घोषणा की है. यह राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी. उन्होंने यह ऐलान अंतर्राष्ट्रीय महिला द...और पढ़ें

तीसरी बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये
हाइलाइट्स
तीसरी बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये मिलेंगे.राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी.सांसद अप्पाला नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर घोषणा की.विजयनगरम:‘तीसरी बेटी हुई तो 50,000 मिलेंगे.’जी हां, आपने सही पढ़ा है.आंध्र प्रदेश से आने वाले एक सांसद ने यही ऐलान किया है. दरअसल, विजयनगरम से सांसद के अप्पाला नायडू ने अनोखी पहल की है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर किसी परिवार की तीसरी संतान बेटी होगी, तो वो परिवार को 50,000 रुपये देंगे. नायडू ने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की और कहा कि उनकी सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है, इसलिए वह बेटियों के लिए यह कदम उठा रहे हैं.
50,000 रुपये की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी
बता दें कि ये रकम फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा होगी. जब लड़की शादी लायक उम्र तक पहुंचेगी, तो ये रकम करीब 10 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, आप सोच रहे होंगे कि लड़का हुआ तो? अगर तीसरी संतान बेटा हुआ, तो सांसद जी परिवार को एक गाय और बछड़ा देंगे. मतलब बेटा हो या बेटी, दोनों के लिए कुछ न कुछ देने का वादा किया गया है, लेकिन बेटी के लिए 50,000 रुपये वाली स्कीम ने लोगों का दिल जीत लिया.
‘जिंदगी में महिलाओं का काफी योगदान मिला’
अप्पाला नायडू का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी में महिलाओं का काफी योगदान मिला है. उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी ने हमेशा उनका साथ दिया है. इसलिए वो चाहते हैं कि लोग बेटी के जन्म पर भी उतनी ही खुशी मनाएं, जितनी बेटे के जन्म पर मनाते हैं.
लड़कियां पढ़ाई में टॉप क्यों करती हैं? रिसर्च के नतीजे और दिमाग की खासियत जानकर चौंक जाएंगे!
जानिए उन्होंने क्यों ये अनोखी पहल शुरू की?
उन्होंने ये ऐलान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की जनसंख्या बढ़ाने की अपील से वो काफी प्रेरित हुए हैं. इसलिए उन्होंने ये अनोखी पहल शुरू की है. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्येक महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा किया है.
First Published :
March 10, 2025, 09:21 IST