यहां करें 2 साल का कोर्स, पाएं 37 लाख का पैकेज, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

करियर

/

IIM Kashipur MBA Analytics: 2 साल, 37 लाख का पैकेज, आईआईएम काशीपुर में इस तारीख तक करें आवेदन

 आईआईएम काशीपुर में कैट स्कोर के जरिए एडमिशन मिल सकता है

IIM Kashipur MBA Analytics: आईआईएम काशीपुर में कैट स्कोर के जरिए एडमिशन मिल सकता है

IIM Kashipur MBA Analytics: आईआईएम काशीपुर से एमबीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स 07 मार्च, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.iim ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 4, 2024, 15:17 ISTEditor picture

नई दिल्ली (IIM Kashipur MBA Analytics). आईआईएम को भारत का टॉप मैनेजमेंट संस्थान माना जाता है. आईआईएम से एमबीए करने के इच्छुक लाखों स्टूडेंट्स हर साल कैट परीक्षा देते हैं. इन दिनों आईआईएम काशीपुर में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. अगर आप उत्तराखंड में स्थित आईआईएम काशीपुर से एनालिटिक्स में एमबीए करना चाहते हैं तो www.iimkashipur.ac.in पर 07 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

आईआईएम में एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है (IIM Admission Process). लेकिन अगर यहां दाखिला हो जाए तो लाइफ सेट हो जाती है. दरअसल, आईआईम प्लेसमेंट में टॉप कंपनियां आती हैं, जो लाखों-करोड़ों के पैकेज पर युवाओं को नौकरी का ऑफर देती हैं (IIM Kashipur Placements). आईआईएम काशीपुर में किसे और कैसे एडमिशन मिलेगा, इसकी सारी डिटेल्स आप इस लेख में चेक कर सकते हैं. साथ ही यह भी जानिए कि आईआईएम काशीपुर की फीस कितनी है.

IIM Kashipur MBA Analytics: 2 साल के कोर्स में मिलेगा दाखिला
भारत के टॉप मैनेजमेंट संस्थान, आईआईएम काशीपुर, में शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह एडमिशन खास तौर पर एनालिटिक्स ब्रांच के लिए हैं. अगर आप डेटा एंड एनालिटिक्स से एमबीए करना चाहते हैं तो www.iimkashipur.ac.in पर 07 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. यह फुली रेजिडेंशियल प्रोग्राम है, जिसकी डिग्री 2 साल का एमबीए सिलेबस (MBA Syllabus) पूरा होने पर ही मिलेगी.

IIM Kashipur Eligibility Criteria: आईआईएम काशीपुर में किसे एडमिशन मिलेगा?
आईआईएम काशीपुर में एडमिशन हासिल करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता मान्य रहेगी. सभी स्टूडेंट्स को इसका खास ख्याल रखना होगा.

1- कम से कम 50 प्रतिशत CGPA (जनरल/ एनसी-ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए 47%, एससी/एसटीडीएपी के लिए 45%) के साथ किसी भी विषय में फुल टाइम स्नातक की डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक उपलब्धि (10+2+3),

2- आईआईएम काशीपुर में एडमिशन के लिए एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है (MBA Entrance Exam). आवेदन करते समय CAT 2023, GMAT में से किसी एक का क्वालिफाइंग परीक्षा स्कोर (परीक्षा 01 मई, 2022 से पहले नहीं हुई हो).

IIM Kashipur Placements: लाखों का मिलेगा पैकेज
पिछले साल IIM काशीपुर से एनालिटिक्स में एमबीए करने वाले स्टूडेंट को हाईएस्ट पैकेज 37 लाख रुपये प्रति वर्ष का मिला था. वहीं, एवरेज पैकेज भी 18.2 लाख रुपये प्रति वर्ष तक रिकॉर्ड किया गया. IIM काशीपुर में कुल 160 सीटें हैं. पिछले साल इनमें से 69% पर लड़कियों को और 31% पर लड़कों को दाखिला मिला था. इनमें से भी 24% बिल्कुल फ्रेशर थे और 76% अनुभवी प्रोफेशनल. 55% छात्र इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से, 21% कॉमर्स एंड मैनेजमेंट से और 24% आर्ट्स एंड साइंस स्ट्रीम से थे.

IIM Kashipur Admission: आईआईएम काशीपुर एडमिशन फॉर्म के साथ दें इतनी फीस
आईआईएम काशीपुर में एमबीए (एनालिटिक्स) कोर्स के लिए आवेदन पत्र भरते समय स्टूडेंट्स को फीस भी जमा करनी होगी. यहां देखें आईआईएम काशीपुर एप्लिकेशन फॉर्म फीस-

1- जनरल/ एनसी-ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के स्टूडेंट्स को 1500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

2- एससी/ एसटी/ डीएपी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

IIM Kashipur Fees: आईआईएम काशीपुर एमबीए (एनालिटिक्स) फीस स्ट्रक्चर

सालएडमिशन फीसकोर्स फीसरिफंडेबल कॉशन डिपॉजिटटोटल
फर्स्ट ईयर25 हजार रुपये9,83,000 रुपये9 हजार रुपये10,17,000 रुपये
सेकंड ईयर9,83,000 रुपये9,83,000 रुपये
कुल25 हजार रुपये11,66,000 रुपये9 हजार रुपये20 लाख रुपये

ये भी पढ़ें:
डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बनना चाहते हैं तो क्या करें? यहां बनाएं शानदार करियर

सरकारी अफसर बनना है तो बदल दें यह आदत, खुद IFS ने बताए 3 टिप्स, बन जाएगी लाइफ

.

Tags: IIM, Iim average package, Kashipur News

FIRST PUBLISHED :

March 4, 2024, 15:17 IST

Read Full Article at Source