Last Updated:September 12, 2025, 10:47 IST
Himachal Pradesh News: चम्बा के गदरी गांव में फरार कैदी इब्राहिम की धमकियों से अहमद का परिवार डरा हुआ है. इब्राहिम ने गोली मारी, धमकी भरा नोट छोड़ा, पुलिस अब तक खाली हाथ है.

चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले को एक फरार कैदी लगातार चुनौती दे रहा है, लेकिन अब तक पुलिस खाली हाथ है. आलम यह है कि बरौर पंचायत के गदरी गांव में अब दहशत का माहौल है और एक परिवार पर कैदी की धमकियों से सहमा हुआ है. ऐसे में परिवार ने एसपी से मुलाकात कर जानलेवा हमले की दोबारा आशंका जताई है.
दरअसल, तीन महीने पहले चंबा की जेल से एक कैदी फरार हो गया था. आरोपी कैदी इब्राहिम ने एक परिवार के मुखिया पर घर में घुसकर गोली भी चलाई थी और इससे शख्स घायल हो गया था. लेकिन अब दोबारा आरोपी कैदी सक्रिय हो गया है और उसने परिवार को चुन-चुन कर मार डालने की धमकी दी है. गुरुवार को परिवार ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर अभिषेक यादव से मुलाकात की.
अपनी शिकायत अहमद ने बताया कि आरोपी इब्राहिम ने उनकी गौशाला के बाहर एक धमकी भरा नोट टांगा और परिवार को मारने की धमकी दी. अब ताजा धमकी के बाद से परिवार बुरी तरह डरा हुआ है और बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया गया है और परिवार के सदस्य हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं.
नोट में लिखा मैं अपनी पत्नी औऱ बच्चे के लिए लड़ रहा हूं
पत्र में लिखा, ‘तुम्हे मालूम है कि मैंने जिदंगी में कभी हार नहीं मानी है और यह मत सोचना की सीसीटीवी या पुलिस की वजह से मैं नहीं आ रहा हूं. बल्कि तैयारी कर रहा हूँ मुलाकात के लिए. मैं अपनी पत्नी और बच्चे के लिए आखिरी दम तक लडूंगा. मेहरदीन, अहमद, हसनदीन, रसीला, शाम दीलदारो…तुम्हें यह सब इसलिए बता रहा हूं, ताकि तुम बाद में ना कह सको कि बताया नहीं…तैयारी रखना, मैं मरने के लिए भी तैयार हूं. रसीला की जमीन मैंने खरीद ली है. उसके अंदर जो कुछ है वो मेरा है. मेरी कमजोरी क्या है, तुम सोच भी नहीं सकते और मुझे तुम्हारी सारी कमजोरी पता है. मैं अपने बीवी और बच्चे के लिए लड़ रहा हूं.जो कि मेरा फर्ज है.’ शिकायतकर्ता अहमद ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए और हमें सुरक्षा दी जाए.
27 मई को जेल से भागा था इब्राहिम
जानकारी के अनुसार, 27 मई को चंबा जेल से इब्राहिम भागा था. इस दौरान पुलिस उसे खोजने में नाकाम रही. इस दौरान 24 जून को वह पीड़ित परिवार के घर में घुसा और एक शख्स को गोली मार दी, जिससे शख्स घायल हो गया था. ताजा धमकी से पहले भी घर की दीवार पर धमकियां लिखी गई थीं. फिलहाल, चंबा पुलिस के एसपी अभिषेक यादव ने इस पूरे मामले पर बोलने से इंकार कर दिया है.
बीते तीन महीने से खाली हाथ पुलिस
हुआ यूं था कि गदरी गांव के शख्स की पोती को इब्राहिम नाम का युवक भगा कर ले गया था. परिजनों ने हिम्मत दिखाकर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई और दुष्कर्म के आरोप में इब्राहिम को जेल भेजा गया. हालांकि, कुछ ही समय बाद वह जेल से फरार हो गया. बाद में एक दिन अहमद के घर में घुसा और उसे गोली मार दी. पुलिस इस मामले में बीते तीन महीने से खाली हाथ है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Chamba,Chamba,Himachal Pradesh
First Published :
September 12, 2025, 10:40 IST