मेसी से मिलने के बाद वोट चोरी की सियासत का फुटबॉल खेलेंगे राहुल, आज बड़ी रैली

4 hours ago

Last Updated:December 14, 2025, 07:08 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट को दुरुस्‍त और अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चला रहा है. विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस इसका जबरदस्‍त विरोध कर रही है. राहुल गांधी ने ...और पढ़ें

मेसी से मिलने के बाद वोट चोरी की सियासत का फुटबॉल खेलेंगे राहुल, आज बड़ी रैली

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: कांग्रेस कथित वोट चोरी और SIR के खिलाफ रविवार 14 दिसंबर 2025 को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में हुंकार रैली करने जा रही है. (फाइल फोटो/PTI)

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अर्जेंटिना के लिविंग लीजेंड और पॉपुलर फुटबॉलर लियोनल मेसी से हैदराबाद में मुलाकात की है. इसके बाद वे सियासत के मैदान में फुटबॉल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाया है. कांग्रेस इसका खुलकर विरोध कर रही है. राहुल गांधी ने कई मौकों पर स्‍पेशल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर वोट चोरी का आरोप भी लगा चुके हैं. राहुल ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्‍वी यादव के साथ मिलकर प्रदेश में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस यात्रा या कथित वोट चोरी के आरोपों का कोई खास असर नहीं दिखा. अब वही कांग्रेस SIR के खिलाफ दिल्‍ली के रामलीला मैदान में हुंकार रैली करने जा रही है. पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को आमंत्रित नहीं किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अकेले ही आगे बढ़ने के मूड में है. इसका क्रेड‍िट वह किसी को नहीं देना चाहती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 14, 2025, 07:08 IST

homenation

मेसी से मिलने के बाद वोट चोरी की सियासत का फुटबॉल खेलेंगे राहुल, आज बड़ी रैली

Read Full Article at Source