Last Updated:December 14, 2025, 11:27 IST
Lionel Messi Kolkata chaos: लियोनेल मेसी की 'GOAT इंडिया टूर 2025' के पहले चरण में सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी और बदइंतजामी के बाद आयोजक सताद्रु दत्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कोलकाता से भागने की तैयारी में था, लेकिन तभी एयरपोर्ट अधिकारियों को आई एक कॉल ने उसका सारा प्लान चौपट कर दिया.
सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के कार्यक्रम में मचे हंगामे के बाद आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान दिखी बदइंतजामी और इस कारण मची अफरातफरी ने सभी को हैरान कर दिया. मेसी की ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के पहले ही पड़ाव में हुए इस हंगामे के बाद कार्यक्रम के आयोजक सताद्रु दत्ता सवालों के घेरे में है. गोवा में आग वाले नाइट क्लब के मालिक सौरव और गौरव लूथर की तरह दत्ता भी इस कांड के बाद कोलकाता से भागने की तैयारी में थे. दत्ता तो मेसी के साथ चार्टर्ड प्लेन में बैठ भी गए थे. यह चार्टर्ड प्लेन हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तभी आए एक फोन कॉल ने उनका सारा प्लान चौपट कर दिया.
इस हंगामे का सिलसिला शनिवार सुबह सॉल्ट लेक स्टेडियम से शुरू हुआ. यहां ‘ए सताद्रु दत्ता इनिशिएटिव’ के तहत मेसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. करीब 60 हजार दर्शकों ने अपने स्टार फुटबॉलर की एक झलक देखने के लिए 5 हजार से 16 हजार रुपये तक देकर टिकट खरीदे थे. उन्हें उम्मीद थी कि वे वर्ल्ड चैंपियन मेसी को मैदान में घूमते और लैप ऑफ ऑनर लेते देखेंगे. लेकिन जैसे ही मेसी मैदान पर उतरे, उनके चारों तरफ वीआईपी, मंत्री, सेलिब्रिटी, सेल्फी लेने वाले और सुरक्षाकर्मियों की भीड़ जमा हो गई.
क्यों भड़क गए थे मेसी के फैन?
साल्ट लेक स्टेडियम में घंटों इंतजार कर रहे दर्शकों को स्टैंड से मेसी का चेहरा तक ठीक से नहीं दिखा. महज 20-22 मिनट में मेसी को सुरक्षा कारणों से बाहर निकाल लिया गया. इससे मानो दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया और उनका गुस्सा उबल पड़ा. गुस्साए दर्शकों ने कुर्सियां उखाड़ीं, बोतलें फेंकीं, खाने के पैकेट और प्लास्टिक की बोतलें मैदान पर उछालनी शुरू कर दी. लोगों ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. एक दर्शक सौम्यादीप घोष ने कहा, ’16 हजार का टिकट लिया था, मेसी का चेहरा तक नहीं दिखा. हम ठगे गए महसूस कर रहे हैं.’
इस बीच, मेसी और उनकी इंटर मियामी टीम के साथी लुई सुआरेज और रोद्रिगो डी पॉल टूर के अगले चरण के लिए हैदराबाद रवाना होने वाले थे. आयोजक सताद्रु दत्ता खुद मेसी को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंचे. दोपहर 12:25 बजे पहुंचे, सिक्योरिटी चेक पूरा किया और 12:40 बजे गल्फस्ट्रीम प्राइवेट जेट में सवार हो गए.
एक कॉल ने कैसे बिगाड़ा प्लान?
हालांकि एयरफोर्ट पर मौजूद अधिकारियों के पास एक फोन कॉल आया, दूसरी तरफ डीजीपी राजीव कुमार थे. उन्होंने दत्ता को तुरंत प्लेन से उतारने का ऑर्डर दिया. करीब 1 बजे उन्हें डी-बोर्ड करा लिया गया और टारमैक पर एक गाड़ी में बैठाकर रखा गया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दत्ता ने अफसरों को पट्टी पढ़ाने की पूरी कोशिश की. पहले तो उसने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, फिर दर्शकों को रिफंड देने का पर्सनल बॉन्ड देने की पेशकश की. उन्होंने कहा कि उन्हें मेसी के साथ बाकी टूर पर जाना जरूरी है. लेकिन पुलिस ने साफ इनकार कर दिया.
आखिरकार, पायलट ने और इंतजार न करने का फैसला लिया और जेट दोपहर 2:34 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो गया… 8 की जगह 7 पैसेंजर्स के साथ. सताद्रु दत्ता पीछे रह गए, पुलिस हिरासत में. बाद में एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह घटना गोवा के लूथरा ब्रदर्स की याद ताजा कराती है, जो हाल ही में अपने नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में आग लगने के बाद थाईलैंड भाग गए थे. इस हादसे 25 लोगों की मौत के कुछ ही घंटों बाद वह फ्लाइट पकड़कर फुकेट निकल लिए थे, लेकिन बाद में थाई पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हुई. ठीक वैसे ही, सताद्रु दत्ता भागने की तैयारी में थे, लेकिन एक कॉल ने सब बदल दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदइंतजामी, धोखाधड़ी और सुरक्षा चूक के आरोपों में सताद्रु पर केस दर्ज होने की संभावना है. दत्ता ने पहले पेले और माराडोना जैसे दिग्गजों को भारत लाने में भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार उनका ‘इनिशिएटिव’ विवादों में घिर गया. दर्शकों को रिफंड का वादा किया गया है, लेकिन गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 14, 2025, 11:27 IST

5 hours ago
