Last Updated:December 13, 2025, 22:37 IST
Rahul Gandhi Meet lionel messi: कोलकाता के बाद लियोनेल मेसी की हैदराबाद यात्रा पर राजनीति गरमा गई है. राहुल गांधी और मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी के साथ तस्वीरों पर BJP ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे शर्मनाक और हास्यास्पद बताया. बड़ा सवाल यही है क्या मेसी का भारत दौरा आम फैन के लिए है या VIP सियासत के लिए?
GOAT इंडिया टूर के दौरान राहुल गांधी और मेसी की मुलाकात.नई दिल्ली: दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में गिने जाने वाले लियोनेल मेसी भारत आए, लेकिन उनके दौरे की चर्चा फुटबॉल से ज्यादा राजनीति को लेकर होने लगी है. पहले कोलकाता, अब हैदराबाद और अब मेसी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी की तस्वीरों पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं कि क्या मेसी आम दर्शकों के लिए आए हैं या फिर सिर्फ नेताओं के कैमरा फ्रेम में फिट होने के लिए?
कांग्रेस जहां इसे भारत और खेल के सम्मान से जोड़कर देख रही है. वहीं बीजेपी का आरोप है कि यह पूरा इवेंट एक तरह का VIP फोटोशूट बनकर रह गया. सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है कि क्या आम फैन, जिसने टिकट खरीदा, वह सिर्फ बैरिकेड के पीछे खड़ा रह गया?
क्या है पूरा मामला?
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत आए हैं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मेसी से मुलाकात की. मेसी ने उन्हें साइन की हुई जर्सी भेंट की और दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई. राहुल गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर भी साझा किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी भी मौजूद थे और उन्होंने मेसी के साथ मैदान पर कुछ पल फुटबॉल खेला. तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं.
मेसी का अगला पड़ाव मुंबई है
BJP ने क्यों उठाए सवाल?
बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह सिलसिला पहले कोलकाता में भी देखा गया था. यहां हजारों दर्शक निराश लौटे, जबकि VVIPs मेसी के आसपास सेल्फी लेते नजर आए. बीजेपी के मुताबिक, हैदराबाद में भी वही पैटर्न दिखा जो कोलकाता में दिखा आम फैन पीछे और नेता आगे. बीजेपी का तंज है कि कांग्रेस यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि मेसी भारत के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों के साथ हैं. जबकि जमीनी हकीकत यह है कि आम दर्शक तक को ठीक से पहुंच नहीं मिल पा रही.
कांग्रेस का जवाब क्या है?
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि मेसी भारत आए हैं और यह देश के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है. राहुल गांधी की मुलाकात को सामान्य शिष्टाचार बताया गया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राजनीति को हर जगह घसीटना न सिर्फ शर्मनाक बल्कि हास्यास्पद है.
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत भारत आए हैं.
कोलकाता से शुरू हुआ विवाद
मेसी के GOAT टूर का पहला चरण कोलकाता में हुआ, लेकिन वहां हालात बेकाबू हो गए. करीब 50 हजार दर्शकों में से कई को मेसी की एक झलक तक नहीं मिली. टिकट की ऊंची कीमतें, भीड़ प्रबंधन की विफलता और VVIP कल्चर ने नाराजगी बढ़ा दी. बोतलें, कुर्सियां और खाने के पैकेट तक फेंके गए.
अब नजर मुंबई पर
मेसी का अगला पड़ाव मुंबई है, जहां पुलिस ने सख्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पानी की बोतल, सिक्के और धातु की चीजों पर रोक होगी. सवाल यही है कि क्या इस बार फोकस खेल पर रहेगा या फिर सियासत एक बार फिर हावी होगी? मेसी जैसे ग्लोबल आइकन का भारत आना ऐतिहासिक है, लेकिन क्या यह मौका राजनीति की भेंट चढ़ जाएगा? क्या आम फैन सिर्फ दूर से तालियां बजाने तक सीमित रहेगा, जबकि सुर्खियां नेताओं की तस्वीरें बटोर लेंगी?
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
December 13, 2025, 22:37 IST

2 hours ago
