मेड इन इंडिया जेट इंजन, GST सुधार.. लाल किले से PM मोदी के 8 दमदार ऐलान

1 month ago

Last Updated:August 15, 2025, 11:39 IST

पीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से ऐतिहासिक भाषण दिया और भारत के भविष्य की दिशा तय करने वाले कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा सेमीकंडक्टर निर्माण से लेकर परमाणु ऊर्जा विस्तार, GST रिफॉर्म, रोजगार य...और पढ़ें

मेड इन इंडिया जेट इंजन, GST सुधार.. लाल किले से PM मोदी के 8 दमदार ऐलानपीएम मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के भविष्य की दिशा तय करने वाले कई बड़े ऐलान किए.

PM Modi Independence Day 2025 Speech: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा भाषण दिया, जिसने भारत के भविष्य की नई दिशा तय कर दी. यह सिर्फ परंपरा निभाने वाला संबोधन नहीं था, बल्कि ‘विकसित भारत 2047’ का रोडमैप था. सेमीकंडक्टर से लेकर जेट इंजन, न्यूक्लियर पावर से लेकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता और युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की मेगा रोजगार योजना तक पीएम मोदी ने 8 बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि अब भारत छोटे कदम नहीं, बल्कि बड़े छलांग लगाने को तैयार है.

सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत की एंट्री

पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया कि 50-60 साल पहले भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने की कोशिशें हुई थीं, लेकिन वे कभी पूरी नहीं हो सकीं. वहीं, दूसरे देश फल-फूल रहे थे. हालांकि, अब भारत ने मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है और साल के अंत तक देश की पहली “मेड इन इंडिया चिप” तैयार हो जाएगी. यह कदम भारत को तकनीकी महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता में दस गुना वृद्धि

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत में अगले दो दशकों में परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता में दस गुना बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए 10 नए परमाणु रिएक्टर पर काम चल रहा है. यह कदम न सिर्फ ऊर्जा आत्मनिर्भरता बल्कि हरित ऊर्जा की दिशा में भी मील का पत्थर होगा.

GST रिफॉर्म – दिवाली पर मिल सकता है तोहफा

पीएम मोदी ने दिवाली तक “नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधार” लागू करने की घोषणा की. इन सुधारों के तहत जरूरी सामानों पर टैक्स घटाए जाएंगे और MSME, स्थानीय व्यापारियों व उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. यह फैसला आर्थिक विकास और रोजगार को नई गति देने वाला माना जा रहा है.

10 ट्रिलियन डॉलर के भारत के लिए रिफॉर्म टास्क फोर्स

भारत को 2047 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए पीएम मोदी ने एक स्पेशल “रिफॉर्म टास्क फोर्स” के गठन की घोषणा की. इसका उद्देश्य है आर्थिक विकास को तेज करना, लालफीताशाही खत्म करना, सुशासन को आधुनिक बनाना और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना.

PM विकसित भारत रोजगार योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपये

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मोदी ने 1 लाख करोड़ रुपये की “पीएम विकसित भारत रोजगार योजना” शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत नए रोजगार पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी. इस योजना से लगभग 3 करोड़ युवाओं को सीधा फायदा होगा.

जनसंख्या असंतुलन से निपटने के लिए मिशन

पीएम मोदी ने सीमा क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ और जनसंख्या असंतुलन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया. उन्होंने “हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन” के शुरुआत की घोषणा की, जो देश की एकता, अखंडता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगा.

ऊर्जा स्वतंत्रता की दिशा में ‘समुद्र मंथन’

मोदी ने बताया कि भारत का बड़ा हिस्सा अब भी पेट्रोल, डीजल और गैस के आयात पर खर्च होता है. इसे बदलने के लिए “नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन” शुरू किया जाएगा. साथ ही सौर ऊर्जा, हाइड्रोजन, हाइड्रो और परमाणु ऊर्जा में भी बड़े विस्तार की योजना बनाई गई है.

‘मेड इन इंडिया’ जेट इंजन का आह्वान

प्रधानमंत्री ने भाषण में चुनौती देते हुए कहा कि जैसे भारत ने कोविड काल में वैक्सीन बनाई और डिजिटल भुगतान के लिए UPI डेवलप किया, वैसे ही अब समय है कि भारत अपने जेट इंजन भी खुद बनाए. उन्होंने इसे वैज्ञानिकों और युवाओं के लिए एक सीधी चुनौती बताया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 15, 2025, 11:24 IST

homenation

मेड इन इंडिया जेट इंजन, GST सुधार.. लाल किले से PM मोदी के 8 दमदार ऐलान

Read Full Article at Source