मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 180 गिरफ्तार, सड़कें सुनसान, इंटरनेट सस्‍पेंड

4 weeks ago

Live now

Last Updated:April 14, 2025, 09:05 IST

Murshidabad Violence LIVE Updates: वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने पश्चिम बंगाल में हिंसक रूप ले लिया. मुर्शिदाबाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां हुई हिंसा में अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है और द...और पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 180 गिरफ्तार, सड़कें सुनसान, इंटरनेट सस्‍पेंड

वक्‍फ संशोधन कानून के विरोध के नाम पर शुरू हुआ प्रदर्शन मुर्शिदाबाद में हिंसक रूप ले लिया. (फोटो: पीटीआई)

Murshidabad Violence LIVE News: वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया है. विरोध प्रदर्शन के बीच भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हुए हैं. हालांकि, हालात इस कदर तक अनियंत्रित हो गए कि पश्चिम बंगाल पुलिस को BSF की मदद लेनी पड़ी. केंद्र से लेकर राज्‍य सरकार तक हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद और राज्य के अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राजभवन का कोर ग्रुप मुर्शिदाबाद और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति पर वास्तविक समय के आधार पर लगातार नजर बनाए हुए है.

गवर्नर बोस ने कहा कि उनकी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई है और हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय भी पूरी तरह से सतर्क हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. राज्यपाल बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बीएसएफ और स्थानीय पुलिस सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों से रिपोर्ट प्राप्त की गई है. केंद्र सरकार ने पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी है और जरूरत पड़ने पर और अधिक बल तैनात करने के लिए तैयार है. फिलहाल बीएसएफ की 9 कंपनियां तैनात हैं और इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ, आरपीएफ और आरआईएफ भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राज्य पुलिस भी केंद्रीय बलों के साथ मिलकर क्षेत्र में सक्रिय है और उपद्रवियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

लोगों को मदद पहुंचाई जा रही
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि संकट में फंसे लोगों को केंद्रीय बलों की ओर से समय पर मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग हिंसा फैला रहे हैं और उनके संरक्षक हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि अब यह एक लड़ाई होने जा रही है. अब हिंसा और अपराध के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डॉ. बोस ने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कानून-व्यवस्था की नहीं, बल्कि अन्याय और हिंसा के खिलाफ समाज की लड़ाई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अदालतें, सरकार और समाज के सभी जिम्मेदार और सजग नागरिक एकजुट होकर इन अपराधियों को खत्म करने के लिए कड़ा रुख अपना चुके हैं.

Murshidabad Violence LIVE: मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्‍त क्षेत्र जाएंगे BSF ADG ईस्‍टर्न कमांड

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: पश्चिम बंगाल हिंसा के मध्य नजर बीएसएफ एडीजी ईस्टर्न कमांड रवि गांधी हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. इन इलाकों में मालदा मुर्शिदाबाद शामिल है जहां पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. अपने दौरे के दौरान एडीजी बीएसएफ स्थानीय पुलिस से तालमेल के बारे में वार्ता करेंगे साथ ही बीएसएफ की तैनाती संवेदनशील इलाकों में जो है उसकी समीक्षा करेंगे. इस बाबत एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही गृह मंत्रालय को भी सौंपी जाएगी.

Murshidabad Violence LIVE: हालात पर केंद्र की नजर- राज्‍यपाल आनंद बोस

मुर्शिदाबाद हिंसा लाइव: पश्चिम बंगाल में वक्‍फ संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया. कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुईं, लेकिन मुर्शिदाबाद में हालात बेहद खराब हो गए. व्‍यापक पैमाने पर हिंसा और आगजनी की गई. अब राज्‍यपाल आनंद बोस ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है. उन्‍होंने बताया कि केंद्र हालात पर नजर बनाए हुए है.

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

April 14, 2025, 08:36 IST

homenation

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में 180 गिरफ्तार, सड़कें सुनसान, इंटरनेट सस्‍पेंड

Read Full Article at Source