US Golden Dome: अमेरिका जल्द इजरायल के आयरन डोम की तरह गोल्डन डोम बनाने की तैयारी कर रहा है. यह डिफेंस सिस्टम लगभग 3 सालों में एक्टिव हो सकता है. वहीं अब इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया है. ट्रंप का कहना है कि कनाडा उनके इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम का मुफ्त में हिस्सा बन सकता है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है.
कनाडा के सामने शर्त
ट्रंप ने शर्त रखी है कि कनाडा इस डिफेंस सिस्टम का फ्री में हिस्सा तब बन सकता है जब वह युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाएगा. ट्रंप का कहना है कि इस सिस्टम का हिस्सा बनने के लिए कनाडा को 61 बिलियन डॉलर खर्च करने होंगे, लेकिन अगर वह अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो इसके लिए उसे कुछ खर्च नहीं करना होगा.
ये भी पढ़ें- मॉल में घूम रहे लोगों पर शख्स ने तड़ातड़ चला दी गोलियां, 5 लोग घायल
कनाडा को बनना होगा 51वां राज्य
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,' मैंने कनाडा को, जो हमारी शानदार गोल्डन डोम सिस्टम का हिस्सा बनना चाहता है, बताया कि अगर वे एक अलग, लेकिन असमान राष्ट्र बने रहे तो इसकी लागत 61 बिलियन डॉलर होगी, लेकिन अगर वह हमारा 51वां राज्य बन जाता है तो इसमें कोई भी डॉलर खर्च नहीं करना होगा. वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.'
2029 तक बनेगा आयरन डोम
बता दें कि कनाडा ने इस मिसाइल सिस्टम में शामिल होने की रुचि दिखाई है, हालांकि उसने इसके लिए अपनी संप्रभुता के साथ किसी भी तरह के नुकसान को दृढ़ता के साथ अस्वीकार किया है. वहीं ट्रंप के इन दावों को लेकर कनाडा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है. बता दें कि ट्रंप ने एक हफ्ते पहले गोल्डन डोम सिस्टम की योजना की घोषणा की थी. उनका कहना था कि इसकी लागत करीब 175 बिलियन डॉलर होगी और साल 2029 में उनके कार्यकाल के अंत तक यह चालू हो जाएगी.