Last Updated:January 01, 2026, 08:24 IST
मुंबई रेन अपडेट लाइव: मुंबई ने नए साल का स्वागत अचानक हुई बारिश से साथ किया. 1 जनवरी की सुबह हल्की तेज बारिश ने शहर का मौसम बदल दिया. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानूमान में दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मुंबई में बारिश का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मुंबई में भारी बारिश के साथ नए साल का स्वागत. Mumbai New Year Rain Update: नए साल की मुंबई के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश हुई. पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मुलुंड, दादर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जबकि लालबाग में करीब 15 मिनट तक भारी बारिश हुई. शहर में नए साल का स्वागत बादलों और रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच हुआ. मौसम विभाग ने (IMD) बताया कि नए साल पर दिल्ली-एनसीआर में भी भारी बारिश हो सकती है. बारिश से पॉल्यूशन लेवल कम होने और एयर क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा.
मुंबई में नए साल के दिन सुबह बारिश हुई, और सुबह-सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. जैसे-जैसे सुबह हुई, शहर के अलग-अलग हिस्सों के लोगों ने भारी बारिश की खबरें देना शुरू कर दिया. बारिश से भीगी सड़कों और बादलों वाले आसमान के विजुअल शेयर किए. अचानक हुई बारिश से तापमान थोड़ा कम हो गया, जिससे शहर के आमतौर पर नमी वाले मौसम में सर्दी की ठंडक आ गई.
कई यूजर्स X (पहले ट्विटर) पर वीडियो और अपडेट शेयर किए. एक यूज़र ने लिखा, ‘2026 की शुरुआत कमाल के साथ! मुंबई में अभी भारी बारिश हो रही है!.’ एक और पोस्ट में लिखा था, ‘मुंबई में सुबह 5.15 बजे से नए साल 2026 का स्वागत है, बारिश होगी.’ एक तीसरे यूज़र ने ताजा हालात की जानकारी देते हुए लिखा था, ‘बारिश की तेजी: मॉडरेट.’ एक और कैप्शन में लिखा हुआ था, ‘मुंबई में जनवरी 2026 की बारिश मुंबई में बारिश के साथ शुरू हुई है.’
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 01, 2026, 08:24 IST

2 hours ago
