Last Updated:December 13, 2025, 19:52 IST
Naveen Patnaik News: नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा में वेतन वृद्धि लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने बढ़ी राशि राज्य की जनता के कल्याण के लिए दान करने का फैसला किया है. पहले विधायकों को वेतन और भत्ते मिलाकर करीब 1 लाख रुपये महीना मिलता था, जो अब बढ़कर लगभग 3.45 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा.
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सैलरी लेने से इनकार कर दिया है. (फाइल फोटो)भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने राजनीति में सादगी और त्याग की एक नई मिसाल पेश की है. ओडिशा विधानसभा में विधायकों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी की गई है, लेकिन नवीन पटनायक ने अपने हिस्से की बढ़ी हुई राशि लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर एक विशेष अनुरोध किया है. पटनायक ने कहा है कि उनके वेतन में हुई बढ़ोतरी का इस्तेमाल वह खुद नहीं करेंगे, बल्कि इसे राज्य की जनता के कल्याण (Welfare) के लिए उपयोग किया जाए.
बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रमुख नवीन पटनायक ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वह वेतन वृद्धि का लाभ नहीं लेना चाहते. उन्होंने लिखा कि विधायक के रूप में उनके वेतन और भत्तों में जो भी बढ़ोतरी हुई है, उसे राज्य के लोगों की भलाई के कामों में खर्च किया जाना चाहिए. 24 साल तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे पटनायक अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और विपक्ष में रहने के बाद भी उनका यह कदम चर्चा का विषय बना हुआ है.
तीन गुना बढ़ गई है सैलरी
गौरतलब है कि बीते 9 दिसंबर को ही ओडिशा विधानसभा ने विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी से जुड़ा एक विधेयक पास किया है. इस नए बिल के पास होने के बाद अब विधायकों की सैलरी में तीन गुना इजाफा हो गया है. पहले विधायकों को वेतन और भत्ते मिलाकर करीब 1 लाख रुपये महीना मिलता था, जो अब बढ़कर लगभग 3.45 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा.
Former Odisha CM and Leader of the Opposition Naveen Patnaik writes to the Odisha Legislative Assembly Speaker and the CM on his salary hike to be used for the welfare of the people of the state.
Notably, members of the Odisha Legislative Assembly will get a three-fold hike in… pic.twitter.com/MEopzq7D6n
बिल पास होने के तुरंत बाद फैसला
सदन में जैसे ही यह बिल पास हुआ, उसके बाद नवीन पटनायक ने यह फैसला लिया. जहां एक तरफ वेतन वृद्धि को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही थीं, वहीं पटनायक के इस कदम ने सबका दिल जीत लिया है. यह बढ़ा हुआ वेतन पूर्व विधायकों पर भी लागू होगा. इस बिल के तहत सीएम, डिप्टी सीएम, स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष के वेतन में भी भारी बढ़ोतरी की गई है, लेकिन पटनायक ने इसे जनहित में दान करने का फैसला किया है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha
First Published :
December 13, 2025, 19:48 IST

1 hour ago
