Last Updated:April 25, 2025, 09:21 IST
Indian Railways News- भारतीय रेलवे लगातार नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. बात चाहे वंदेभारत की हो, अमृतभारत की या फिर नमोभारत की हो. इसके अलावा एक और मामले में चीन, ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई विकसित देशों से ...और पढ़ें

सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
रेलवे ट्रैक को इलेक्ट्रीफाइड करने में देश अव्वलअब तक 98 फीसदी ट्रैक हो चुके हैं इलेक्ट्रीफाइडदूसरे देश अभी बहुत पीछे हैंनई दिल्ली. भारतीय रेलवे वंदेभारत, अमृतभारत और नमोभारत जैसे नई-नई ट्रेनें चलाकर यात्रियों का सफर आसान कर रहा है. इतना ही नहीं ये ट्रेनें विदेशों में चल रही ट्रेनों से काफी बेहतर और आरामदायक हैं. इसके अलावा भारत ने रेलवे संबंधित एक और मामले में विश्व में अव्वल है. चीन, ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई विकसित देशों से आगे हैं. जानकर आप भी भारतीय रेलवे को सैल्यूट करेंगे.
भारतीय रेलवे धीरे-धीरे जीरो कार्बन की ओर बढ़ रहा है. भारतीय रेलवे का समूचा नेटवर्क जल्द इलेक्ट्रीफिकेशन होने जा रहा है. मंत्रालय ने प्राथमिकता के आधार पर इस काम को लिया है. रेल नेटवर्क के इलेक्ट्रीफिकेशन होने से सबसे बड़ा लाभ पर्यावरण के लिए होगा.
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अभी तक 98 फीसदी यानी 68 हजार किमी. रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. यानी यहां पर इलेक्ट्रिक इंजन चलते हैं, जो पर्यावरण को संरक्षित करने में पूरी तरह से मददगार हैं. महज दो फीसदी रेल लाइन ही रह गयी है, जहां पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अभी तक नहीं हो पाया है. रेल मंत्रालय के अनुसार जल्द ही बचे हुए रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया जाएगा. जिसके बाद भारत पहला ऐसा देश बनेगा, जहां पर रेल लाइन का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन होगा.
कई राज्यों में 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ
भारतीय रेलवे की उपलब्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्यों में 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हो चुका है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्य शामिल हैं. इसके अलावा बचे हुए राज्यों में जल्द ही इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा.
दूसरे देशों में इलेक्ट्रिफिकेशन के काम पर एक नजर
फ्रांस में 58 फीसदी, रूस में 70 फीसदी, मलेशिया में 80 फीसदी, स्पेन में 68 फीसदी, स्पेशन में68 फीसदी चीन में 50 फीसदी जर्मनी में 62 फीसदी, यूक्रेन में 47 फीसदी, टर्की में 40 फीसदी, इटली में 49 फीसदी, साउथ आफ्रीका में 35 फीसदी,, ब्राजील में 30 फीसदी, आस्ट्रेलिया 10 फीसदी, यूएस में करीब 1 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हुआ है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 09:21 IST