नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में तनाव अब तक बरकरार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को न्यू नॉर्मल बताते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उधर भारतीय सेना ने इस अभियान की सफलता और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.
इस बीच देर रात जम्मू-कश्मीर के कई जगहों से एक फिर कई ड्रोन देखे जाने की खबरें आईं. हालांकि भारतीय सेना ने बताया कि स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है. उधर सीमा पर इस ताजा हलचल की वजह से एयर इंडिया और इंडिगो ने आज जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं.
आइए जानते हैं दिनभर की 10 बड़ी खबरें…
प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को न्यू नॉर्मल बताया. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ अभियान अभी स्थगित हुआ है, बंद नहीं. अब आगे इस बात पर ही फैसले लिए जाएंगे कि भविष्य में पाकिस्तान का रवैया कैसा रहता है.’ पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकी सरपस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेगा.
पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों की सटीकता की तारीफ करते हुए कहा कि ‘हमने पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.’ उन्होंने आगे के लिए कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने बयान दिए. सबने भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा की. बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, ‘जय हिन्द, जय हिन्द की सेना.’
सीजफायर के बाद नियंत्रण में स्थिति
सीजफायर के बीच देर रात भारतीय सेना ने जानकारी दी कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है. स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है. इससे स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत मिली है.
अमृतसर-होशियारपुर में फिर ब्लैकआउट
उधर पंजाब के सीमावर्ती अमृतसर और होशियारपुर में बीती रात एक बार फिर ब्लैकआउट कर दिया गया. यहं सायरन की आवाज़ें भी सुनी गईं. हालांकि सुरक्षा बलों की तरफ से बताया गया यह एक एहतियाती कदम था और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं.
एयर इंडिया और इंडिगो ने रद्द की फ्लाइट्स
एयर इंडिया और इंडिगो ने ट्रैवल एडवायजरी जारी की है. 13 मई 2025 तक जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है.
डीजीएमओ वार्ता में गोलीबारी बंद करने पर सहमति
डीजीएमओ की वार्ता में तय किया गया कि सीमा पर एक भी गोली नहीं चलेगी. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि सीमा और फॉरवर्ड एरिया से सैनिकों की संख्या कम करने पर भी चर्चा हुई है, जो तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सेना की कड़ी चेतावनी
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी गई. डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय मिलिट्री बेस एक्टिव हैं और जरूरत पड़ी तो किसी भी मिशन को पूरा करने को तैयार हैं.
विदेश मामलों की संसदीय समिति की बैठक
19 मई को दिल्ली में विदेश मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत और पाकिस्तान के मौजूदा स्थिति पर जानकारी देंगे. समिति के अध्यक्ष शशि थरूर हैं.
बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
भाजपा ने देशभर में 13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई है. इसका उद्देश्य हर नागरिक को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताना है. वरिष्ठ नेता और मंत्री इन यात्राओं का नेतृत्व करेंगे.