भारत-पाक सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप, दोनों देशों की परमाणु ताकत का जिक्र किया

2 hours ago

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच तीनों सेना के अभियान महानिदेशक यानी DGMO, DGAO, DGNO ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान पर प्रहार को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत पर कई ड्रोन दागे, लेकिन हमारी लेजर गन से सभी को मार गिराया.

इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने सबका ध्यान खींचा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बातचीत भी टल गई है. इस हॉटलाइन टॉक के लिए 12 बजे का वक्त रखा गया था, लेकिन अब खबर है कि यह वार्ता शाम को होगी.

वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : नेपाल के PM ने सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत-पाकिस्तान को दी बधाई

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने सभी गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने पर सोमवार को भारत और पाकिस्तान को धन्यवाद देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का शांति एवं अहिंसा का संदेश आज अधिक प्रासंगिक हो गया है. ओली ने बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी में 2569 वीं बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “भगवान बुद्ध की शिक्षाएं तथा शांति एवं अहिंसा का उनका संदेश आज और भी अधिक प्रासंगिक है, खासकर ऐसे समय में जब हम अपने चारों ओर संघर्षों का सामना कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले हमारे पड़ोस में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन अब संघर्ष समाप्त हो गया है.” ओली ने कहा, “मैं इसके लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : हॉटलाइन पर भारत-पाकिस्तान के DGMO ने की बात

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने सोमवार को बातचीत की. ऐसी जानकारी मिली है कि दोनों सैन्य अधिकारियों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं  पर विचार-विमर्श किया. हॉटलाइन पर यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी. हालांकि यह बातचीत शाम पांच बजे शुरू हुई. वार्ता के परिणाम के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : कान खोलकर सुन ले पाकिस्तान, DGAO ने भर दी हुंकार, अगले मिशन के लिए भी भारत तैयार

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, ‘स्पष्ट शब्दों मे कहना चाहता हूं सभी मिलिट्री बेस ऑपरेशन हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.’

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स: आतंकियों की लड़ाई पाक आर्मी ने अपनी बनाई, तभी शामत आई- DGAO अवधेश भारत

DGAO अवधेश कुमार भारती ने कहा, ‘कल हमले डीटेल जानकारी दी थी कैसे हमने हमलों को अंजाम दिया. हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए 7 मई को उनके ठिकानों पर ही अटैक किया था. मगर पाकिस्तान सेना ने आतंकियों का साथ देना ठीक समझा और पाक मिलिटरी ने इसे अपनी लड़ाई बना ली और उसके नुकसान के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.

भारत-पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट्स : 'पहलगाम में आतंक के पाप का घड़ा भर गया था...' ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अभियान के महानिदेशक यानी DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई भी शामिल थे. यहां उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में लंबे समय से आतंकी हमले हो रहे थे. पहलगाम में आतंक के पाप का घड़ा भर गया था. हमने पहले से ही एयर डिफेंस सिस्टम पहले ही तैयार कर लिए थे. पाकिस्तान की वायुसेना ने हमले की कई कोशिशें कीं, लेकिन सब नाकाम रहे.’

Operation Sindoor Live Updates : पाकिस्तान का नूर यार और रहीम यार खान एयरबेस तबाह- DGAO अवधेश कुमार भारती

एयरफोर्स मिशन के महानिदेशक अवधेश कुमार भारती ने कहा हमारा एयर डिफेंस अभेद्य है. पाकिस्तान ने PL15 E से हमला किया, लेकिन वह हमारे एयर डिफेंस गन को भेद नहीं पाया. वहीं भारत के मिसाइल अटैक में रहीम यार खान एयरबेस पर बड़ा गड्ढा बन गया. उन्होंने कहा कि भारतीय हमले में नूर यार और रहीम यार खान एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गए.

Operation Sindoor Live Updates : लेजर गन से मार गिराए पाकिस्तान के सारे ड्रोन... DGAO ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने कैसे किया कमाल? वायुसेना के डीजीएओ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत के रक्षा कवच ने बेहतरीन काम किए. पाकिस्तान के सारे ड्रोन लेजर गन से मार गिराए.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : बाज़ नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब भारत की ले रहा टोह

भारत के प्रहार से घुटनों पर आया पाकिस्तान फिर से नापाक हरकतों में जुट गया है. अब खबर है कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) भारतीय डिफेंस जर्नलिस्ट को फोन कर रहे हैं. पता चला है कि खुद को CDS ऑफिसर बताकर डैमेज असेसमेंट की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : पाक पर फिर होगा कोई एक्शन? पीएम मोदी से मिले तीनों सेना और RAW-IB चीफ, उधर टल गई DGMO की बातचीत

क्या पाकिस्तान के खिलाफ फिर कोई बड़ा एक्शन लिया जाने वाला है? दरअसल प्रधानमंत्री आवास पर सोमवार को दिखी हलचल ने इस सवालों को बल दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ तीनों सेना प्रमुख, रॉ और आईबी चीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. वहीं इस बीच दोपहर 12 बेज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच होने वाली बातचीत टल गई है. अब खबर है कि देर शाम यह वार्ता हो सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : पीएम आवास पर बैठक खत्म, RAW और IB चीफ के साथ राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी से बात

प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक अब खत्म हो चुकी है. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के अलावा तीनों सेना के प्रमुख, रॉ और आईबी के चीफ भी शामिल हुए. पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर दोनों देशों DGMO की बातचीत से पहले हुई इस बैठक ने सभी का ध्यान खींचा है.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : अब खुशी-खुशी भरें उड़ान, भारत में खोल दिए गए सारे एयरपोर्ट्स

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद भारत में भी हालात अब सामान्य होने लगे हैं. इसके साथ ही सारे बंद किए गए एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से खोल दिए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बाबत निर्देश जारी किया है.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : आतंक का खात्मा कर रहा भारत, पाकिस्तान को भी मिला सबक... ऑपरेशन सिंदूर पर संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताते हुए सेना के अद्मय साहस को सलाम किया. उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार से आतंकवाद का खात्मा बीते कुछ दिनों में हमने भारतवरर्ष में देखा है। भारतवर्ष ने जिस प्रकार से पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से समाप्त किया है, वो अपने आप में पूरे विश्व में एक संदेश भेजता है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के विरुद्ध एक निर्णायक संदेश…’

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : राजनाथ और अजित डोभाल भी पहुंचे पीएम आवास, RAW और IB चीफ भी साथ

पीएम आवास पर बैठक के लिए नौसेना और वायुसेना प्रमुख भी वहां पहुंच गए हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रॉ और आईबी चीफ भी बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री आवास पर इस हलचल से पाकिस्तान के खिलाफ किसी नए कदम की अटकलें लगाई जा रही हैं.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे CDS और आर्मी चीफ

पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री आवास पर एक बार फिर बड़ी हलचल देखी जा रही है. इस बीच सीडीएस अनिल चौहान और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पीएम मोदी से मिलने वहां पहुंचे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट : पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर तीनों सेना के अधिकारी देंगे जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर पर आज एक बार फिर भारतीय सेना बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. आज ढाई बजे बोने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में थल सेना के डीजीएमओ के साथ वायु और नौसेना के समकक्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : अमेरिकी जनरल ने खोलकर रख दी पाक आर्मी की सच्चाई

अमेरिकी रिटायर्ड मेजर जनरल जेम्स ‘स्पाइडर’ मार्क्स ने पाकिस्तानी सेना को आईना दिखाया है. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तानी सेना उतनी पेशेवर नहीं है जितनी भारतीय सेना… सीएनएन के एक प्रोग्राम में, मार्क्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस्लामाबाद को भारत की कार्रवाई के बाद जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

मार्क्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की तुलना में भारतीय सेना अधिक बड़ी और पेशेवर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जनता के सामने कुछ न कुछ प्रतिक्रिया देनी होगी, लेकिन यह प्रतिक्रिया मापा गया जवाब होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को शरण देने का इतिहास रहा है, जो भारत के लिए खतरा बनते हैं.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : DGMO की बातचीत पर आ गया अमेरिका का बयान

भारत और पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ आज दोपहर हॉटलाइन पर बात करेंगे. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत को लेकर समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि दोनों देश बात के जरिये मौजूदा तनाव को कम करें.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान सरकार बोली- हमारी सेना नहीं तोड़ेगी संघर्षविराम

भारत के प्रहार से पाकिस्तान के माथे पर आई शिकन साफ-साफ दिख रही है. पाकिस्तान सरकार ने अब दावा किया है कि उसकी सेना भारत के साथ सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगी.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : ऑपरेशन सिंदूर के बाद होश में आया पाकिस्तान, सीमा पर सारी रात बैठा रहा शांत

भारतीय सेना ने बताया जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं है. इस तरह दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद यह पहली शांत रात रही.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : ऑपरेशन सिंदूर के बाद होश में आया पाकिस्तान, सीमा पर सारी रात बैठा रहा शांत

भारतीय सेना ने बताया जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं है. इस तरह दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद यह पहली शांत रात रही.

Read Full Article at Source