भारत ने दिखाया टैरिफ को ठेंगा! जुलाई में 7 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा निर्यात

2 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 18:29 IST

Indias Export Data : भारत का निर्यात जुलाई में एक बार फिर बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. वाणिज्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि टैरिफ के झटकों से भारतीय निर्यात सेक्‍टर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

भारत ने दिखाया टैरिफ को ठेंगा! जुलाई में 7 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा निर्यातभारत के निर्यात पर अभी तक टैरिफ का असर नहीं दिखा है.

नई दिल्‍ली. अमेरिका ने भले ही भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया हो या फिर चीन ने भारतीय उत्‍पादन को नुकसान पहुंचाने के लिए जरूरी उपकरणों और केमिकल्‍स का निर्यात रोक दिया हो, लेकिन हमारी अर्थव्‍यवस्‍था ने इन सभी को पुरजोर जवाब दिया है. जुलाई में निर्यात के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि ग्‍लोबल इकनॉमिक उठापटक के बीच देश का निर्यात जुलाई में 7.29 प्रतिशत बढ़कर 37.24 अरब डॉलर हो गया. हालांकि, इस दौरान आयात बढ़ने से व्यापार घाटा आठ महीने के उच्चतम स्तर यानी 27.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में देश का वस्तु निर्यात दो महीने की लगातार गिरावट के बाद रफ्तार पकड़ते हुए 37.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पिछले महीने देश का आयात भी 8.6 प्रतिशत बढ़कर 64.59 अरब डॉलर हो गया था. इस वजह से व्यापार घाटा यानी निर्यात एवं आयात के बीच का फासला 27.35 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो नवंबर, 2024 के बाद सबसे अधिक है.

ये भी पढ़ें – Sachin Tendulkar Samadhi Net Worth : मुंबई के बड़े बिजनेसमैन हैं सचिन के समधी, अब तक कितना पैसा बनाया

चालू वित्‍तवर्ष में कितना रहा व्‍यापार घाटा
वित्तवर्ष 2025-26 के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में निर्यात 3.07 प्रतिशत बढ़कर 149.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि आयात 5.36 प्रतिशत बढ़कर 244.01 अरब डॉलर पर पहुंचा. इस तरह चार महीने की अवधि में कुल व्यापार घाटा 94.81 अरब डॉलर दर्ज किया गया. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इन आंकड़ों पर कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद देश का वस्तु एवं सेवा निर्यात काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बर्थवाल ने कहा की वैश्विक निर्यात वृद्धि की तुलना में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

4 सेक्‍टर्स का सबसे ज्‍यादा योगदान
भारत के निर्यात में 4 सेक्‍टर्स ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. इन सेक्‍टर्स के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत ही टैरिफ और चीन के अवरोध के बावजूद भारतीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर ने निर्यात का आंकड़ा बढ़ाया. आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अच्‍छे निर्यात के पीछे इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रत्न एवं आभूषण, दवा और रसायन क्षेत्रों का बड़ा योगदान रहा है. इन सेक्‍टर्स का भारत के कुल निर्यात में करीब 60 फीसदी की हिस्‍सेदारी होती है.

अभी शुरू नहीं हुआ टैरिफ का असर
भारत का निर्यात भले ही जुलाई में बढ़ा हुआ दिख रहा है, लेकिन जरूरी बात यह है कि अमेरिका के टैरिफ का असर 7 अगस्‍त के बाद शुरू हुआ है. एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगले महीने जो आंकड़ा आएगा, उसमें भारत के निर्यात पर बड़ा असर दिख सकता है. कई एक्‍सर्ट और रेटिंग एजेंसियों ने पहले ही बता दिया है कि टैरिफ से भारत की ओर से अमेरिका को होने वाले निर्यात में करीब 40 फीसदी तक गिरावट आ सकती है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 14, 2025, 18:29 IST

homebusiness

भारत ने दिखाया टैरिफ को ठेंगा! जुलाई में 7 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा निर्यात

Read Full Article at Source