भारत के जांबाजों ने 2 आतंकियों को भेजा जहन्नुम, तीसरे दिन बाकियों की तलाश जारी

3 weeks ago

Last Updated:August 03, 2025, 08:23 IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार को शुरू ऑपरेशन में अभी तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं. कई आतंकवादियों के जंगल में घिरे होने की संभावना है. चलिए जानते हैं.

भारत के जांबाजों ने 2 आतंकियों को भेजा जहन्नुम, तीसरे दिन बाकियों की तलाश जारीकुलगाम में ऑपरेशन का तीसरा दिन.

Kulgam Operation 3rd Day: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को शुरू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है. शनिवार को सेना ने इस ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने पीटीआई के हवाले से बताया कि शनिवार सुबह गोलीबारी फिर शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं.

एएनआई के हवाले से पता चला कि शनिवार को दो आतंकियों को मार गिराने के बाद रात में ऑपरेशन को रोक दिया गया था. मगर, सुबह-सुबह फिर से हलच शुरू हो गई. दोनों आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह की पुष्टि की जा रही है. सेना के सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पुलवामा निवासी हरीश नजीर डार के रूप में हुई है, जिसे कुलगाम मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

रात में भी हुई गोलीबारी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि रात भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और मज़बूत कर दी.’ जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी कुलगाम जिले के अखलदेवसर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं.

एक हफ्ते में तीसरा बड़ा ऑपरेशन

ऑपरेशन अखल पिछले सात दिनों में तीसरी बड़ी मुठभेड़ है. इससे पहले बुधवार को, पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ऑपरेशन शिवशक्ति के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

August 03, 2025, 08:23 IST

homenation

भारत के जांबाजों ने 2 आतंकियों को भेजा जहन्नुम, तीसरे दिन बाकियों की तलाश जारी

Read Full Article at Source