भारत की एलीट लेजर डिफेंस शील्ड, 5 KM की रेंज में मिसाइलों को बना देती है राख!

4 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 05:01 IST

DRDO DEW System: 'आकाश' और S-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम्स का जलवा हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा. भारत की रक्षा तकनीक केवल रॉकेट और मिसाइलों तक सीमित नहीं. भारत के पास डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) जैसी लेजर डिफेंस शील्ड भी है. यह 'Star Wars' (फिल्म सीरीज) में दिखाई गई तकनीक है जो दुश्मन के ड्रोन, हेलिकॉप्टर और यहां तक कि मिसाइलों को भी हवा में ही राख कर सकती है.

अप्रैल 2025 में DRDO ने 30-किलोवॉट की लेजर आधारित हथियार प्रणाली का सफल टेस्ट किया. यह भविष्य के युद्धों में निर्णायक भूमिका निभाने वाली तकनीक है. जब आकाश, S-400 और बराक-8 जैसे सिस्टम पहले से ही रक्षा कवच का काम कर रहे हैं, तब लेजर शील्ड भारत को अजेय बना देती है.

यह लेजर डिफेंस सिस्टम 5 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्मन के किसी भी हवाई खतरे को ट्रैक और तबाह कर सकता है. इसमें 360-डिग्री Electro-Optical/Infrared (EO/IR) सेंसर लगे हैं जो किसी भी दिशा से आने वाले टारगेट को पहचानने और नष्ट करने में सक्षम हैं. इसे जमीन के अलावा युद्धपोतों पर भी लगाया जा सकता है और यह एयर, रेल, रोड और समुद्री रास्ते से आसानी से कहीं भी तैनात किया जा सकता है.

DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इसे 'Star Wars capability' की दिशा में पहला कदम बताया था. उन्होंने कहा था, ‘अभी तक अमेरिका, रूस और चीन ही ऐसी तकनीक को डेमो कर चुके हैं. इजरायल भी इस दिशा में काम कर रहा है. हम चौथे या पांचवें देश हैं जो यह क्षमता प्रदर्शित कर सके हैं.’ यानी भारत अब उस चुनिंदा क्लब में शामिल हो गया है जिसके पास एडवांस डायरेक्टेड-एनर्जी वेपन (DEW) सिस्टम है.

यह लेजर सिस्टम 5 KM के भीतर ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर, मिसाइलों को सेकंड्स में खत्म कर सकता है. टेस्ट के दौरान, फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट और स्वार्म ड्रोन्स को भी हवा में मार गिराया गया. इसमें दुश्मन के कम्युनिकेशन और सैटेलाइट सिग्नल को जाम करने की भी क्षमता है. किसी तरह का बारूद या मिसाइल नहीं, सिर्फ लेजर लाइट से काम करता है यानी 'मासलेस' हथियार है.

भारत यहीं पर नहीं रुका है. DRDO अब इससे 10 गुना ज्यादा ताकतवर 300 किलोवॉट की ‘Surya’ नामक लेजर वेपन पर काम कर रहा है, जिसकी रेंज 20 किलोमीटर होगी. यह हाइपरसोनिक मिसाइल और अटैक ड्रोन जैसी हाई-स्पीड थ्रेट्स को भी हवा में खत्म कर सकेगा. यानी आने वाले वक्त में भारत दुश्मन की मिसाइलों को लॉन्च होने के कुछ ही सेकंड में फटने से पहले ही तबाह कर सकेगा.

homenation

भारत की एलीट लेजर डिफेंस शील्ड, 5 KM की रेंज में मिसाइलों को बना देती है राख!

Read Full Article at Source