भाई को छोड़ने आई 3 साल की बच्ची प्रांजल को निजी स्कूल की बस ने कुचला, मौत

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 07:56 IST

Sonipat News: सोनीपत के गांव बड़ी में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल बस चालक की लापरवाही से 3 साल की प्रांजल की मौत हो गई. हादसे की लाइव फुटेज सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भाई को छोड़ने आई 3 साल की बच्ची प्रांजल को निजी स्कूल की बस ने कुचला, मौत

सोनीपत के गांव बड़ी से यह दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई है.

हाइलाइट्स

सोनीपत में स्कूल बस की लापरवाही से 3 साल की बच्ची की मौत.हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत. सोनीपत के गांव बड़ी में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल बस चालक की लापरवाही से एक 3 साल की मासूम की जान चली गई. हादसे की लाइव फुटेज सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक मासूम अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने के लिए आई थी और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गई. सूचना के बाद बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है.

दरअसल, सोनीपत के गांव बड़ी से यह दर्दनाक हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई है. 3 साल की प्रांजल अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने के लिए आई थी, लेकिन अपोलो इंटरनेशनल स्कूल बस चालक की लापरवाही के चलते प्रांजल हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रही है.

प्रांजल के दादा ने बताया कि वह अपने भाई को स्कूल बस में छोड़ने के लिए आई थी, लेकिन बस चालक की लापरवाही के कारण वह बस के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई. बस अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की थी और बस चालक मौके से फरार हो गया था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि गांव बड़ी में एक स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण एक बच्ची की मौत हुई है. बड़ी निवासी प्रदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

March 08, 2025, 07:56 IST

homeharyana

भाई को छोड़ने आई 3 साल की बच्ची प्रांजल को निजी स्कूल की बस ने कुचला, मौत

Read Full Article at Source