Last Updated:January 23, 2026, 16:02 IST
PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं. इस दौरे पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय नेताओं के डिलेगेशन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तिरुवनंतपुरम के पहले भाजपा मेयर एडवोकेट वीवी राजेश को भरी सभा में गले लगाकर बधाई दी. निकाय चुनावों के 101 सीट में से भाजपा के 50 वार्ड जीतने पर शुभकामनाएं दीं और तस्वीरें शेयर कीं.
केरल दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी. (एक्स-@narendramodi)PM Narendra PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल दौरे पर पहुंचे हैं. अपने दौरे पर उन्होंने केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले मेयर वीवी राजेश को बधाई दी. उन्होंने भगवा पार्टी 101 वार्ड में से 50 जीती थी. वीवी राजेश ने बीते साल 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन के मेयर के रूप में शपथ ली. पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान बीच मंच पर राजेश को बधाई दी और एक्स पर उनके साथ तस्वीरें शेयर कीं.
पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘एडवोकेट वीवी राजेश जी को तिरुवनंतपुरम का मेयर बनने पर खुद बधाई दी. उन्हें और उनकी टीम को शहर के विकास में पॉजिटिव बदलाव, बेहतर शासन और नई गति लाने के लिए काम करने में हर सफलता की कामना की.’
തിരുവനന്തപുരം മേയറായി ചുമതലയേറ്റ അഡ്വ. വി വി രാജേഷ്ജിയെ നേരിട്ട് അഭിനന്ദിച്ചു.
ആശാവഹമായ മാറ്റങ്ങൾ കൊണ്ടുവരാനും, ജനകീയ ഭരണം കാഴ്ചവയ്ക്കുന്നതിനും, നഗരവികസനത്തിനു പുതിയ ഉണർവു പകരുന്നതിനും അദ്ദേഹത്തിനും സംഘത്തിനും എല്ലാ വിജയങ്ങളും നേര്ന്നു. pic.twitter.com/NpyEfBkd2g
केरल चुनाव से पहले दौरा
इस केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पीएम मोदी आगामी चुनाव को देखते हुए, केरल में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और कॉर्पोरेशन चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए खुद बधाई देने पहुंचे. इस दौरे पर उन्होंने कई पब्लिक मीटिंग कीं. कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च किए. हाल ही में हुए सिविक चुनाव में भाजपा ने तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन एलडीएफ को हराकर जीती थी. उस चुनाव के बाद यह पीएम मोदी का राज्य का पहला दौरा है. भाजपा द्वारा लेफ्ट को हराने के बाद, अनुभवी नेता और वकील वीवी राजेश ने तिरुवनंतपुरम के मेयर के तौर पर शपथ ली.
It was a delight to interact with a delegation of the Akhila Kerala Dheevara Sabha. Exchanged perspectives on issues relating to Kerala’s progress. This organisation has been doing commendable work in furthering the welfare of fishermen.
पीएम मोदी ने शेयर कीं तस्वीरें
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अखिल केरल धीवरा सभा के एक डेलीगेशन से बातचीत कीं. मीटिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए, पीएम मोदी ने मछुआरों की भलाई के लिए संगठन के काम की तारीफ की. एक्स पर लिखा, ‘पिछले दस सालों में, NDA सरकार ने मछुआरों के लिए बहुत काम किया है. हमारा ज़ोर उनके लिए बेहतर बाजार और टेक्नोलॉजी पक्का करने पर रहा है. यह काम आने वाले समय में और ज़ोर-शोर से जारी रहेगा.’
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
First Published :
January 23, 2026, 16:02 IST

1 hour ago
